Weather Alert: राजस्थान में इस महीने मानसून से बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। आंकड़ों की मानें तो पिछले 12 साल में इससे कम बारिश कभी नहीं हुई। अभी तक अगस्त महीने में प्रदेश में 10 मिमी बारिश ही हुई है। इधर सिरोही के माउंट आबू में लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक 2 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई।
आज इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज जयपुर, अलवर, भरतपुर, टोंक, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर जिलो में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो राज्य में मानसून की स्थिति कमजोर बनी हुई है। इसके पीछे अलनीनो को माना जा रहा है।
पूरे देश में अननीनो की स्थिति बनने से मानसून कमजोर हो जा रहा है। अगस्त और सितंबर में मानसून की औसत बारिश हो सकती है। बता दें कि पूरे मानसून सीजन की 70 फीसदी बारिश अब तक प्रदेश में हो चुकी है। मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो अब तक प्रदेश में 395.2 मिमी बारिश हो चुकी है।
पूरे देश में कमजोर होगा मानूसन
मौसम विभाग की मानें तो अब तक प्रदेश में अजमेर, राजसमंद, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर, बीकानेर और गंगानगर में मानसूनी बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली ने पूरे देश में मानसून के कमजोर रहने की आशंका व्यक्त की थी। इसके पीछे का कारण अल नीनो बताया जा रहा है।