जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जोधपुर का 565वां स्थापना दिवस समारोह आज सुबह मेहरानगढ़ दुर्ग के मानसाही परकोटे के चौक में मनाया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होगी।
वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद गजे सिंह करेंगे। इसके तहत केंद्रीय रेल मंत्री व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को मारवाड़ के सर्वोच्च सम्मान राव सीहा से नवाजा जाएगा।
पूर्व नरेश करेंगे राव जोधा का मूर्ति पूजन
इससे पहले स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व नरेश सुबह शहीद ताराचंद सर्किल और मेजर शैतान सिंह सर्किल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद जसवंत थडा राव जोधाजी मूर्ति पूजन, इंद्रराज सिंघवी की छतरी, तिंवरी के ठाकुर गुमान सिंह राजपुरोहित के चबूतरे एवं ठाकुर श्याम सिंह राखी की छतरी पर पुष्पांजलि की जाएगी। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम मेहरानगढ़ फोर्ट में शुरू होगा।
19 प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान ख्याति प्राप्त वयोवृद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज नेता को दिया जाएगा। समारोह में 2अंतरराष्ट्रीय, 5 राष्ट्रीय, 11 राज्य स्तरीय व एक लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान सहित कुल 19 प्रतिभाओं को मारवाड़ रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर ट्रस्ट की ओर से आमजन के लिए शुक्रवार को दुर्ग स्थित म्यूजियम निशुल्क खोला जाएगा।