---विज्ञापन---

Rajastahan News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोले- ‘ईडी वाले आएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे, कोई गड़बड़ है तो पकड़िए’

Rajastahan News: राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रेल हादसे, महिला पहलवानों के शोषण और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त रेल हादसों में जवाबदेही तय होती थी, इसके कारण रेल मंत्रियों के इस्तीफे भी हुए। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पिछले […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 4, 2023 08:18
Share :
Rajasthan News, PCC Chief Govind Singh Dotdara Slams Modi Government

Rajastahan News: राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रेल हादसे, महिला पहलवानों के शोषण और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त रेल हादसों में जवाबदेही तय होती थी, इसके कारण रेल मंत्रियों के इस्तीफे भी हुए। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पिछले कुछ महीनों से ऐसा कहा जा रहा है ईडी आ रही है। अरे भाई, वे भी तो आदमी हैं, आएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे।

राजस्थान में ईडी कब आएगी?

डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचला, कानून मंत्री ने न्यायपालिका के बयानबाजी की, भाजपा सांसद पर पहलवान बेटियों से शोषण का आरोप है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई और इस्तीफा नहीं हुआ। राजस्थान में पिछले कुछ महीनों से ऐसा कहा जा रहा है ईडी आ रही है। अरे भाई, वे भी तो आदमी हैं, आएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे। केाई गड़बड़ है तो पकड़िए कौन मना कर रहा है?

---विज्ञापन---

पहलवान बेटियों की नहीं हो रही सुनवाई

डोटासरा ने आगे कहा कि हमारी पहलवान बेटियां पिछले 6 महीने से चिल्ला रही है कि हमारे साथ यौन शोषण हुआ, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस सांसद का आपराधिक रिकाॅर्ड है, वह इन सब पर भारी पड़ रहा है। अब तो सब कहने लगे हैं कि ये क्या हो रहा है, बाबा रामदेव जो पहले बीजेपी की तरफदारी करते थे वो भी कह रहे हैं कि बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

डोटासरा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह राज्य मंत्री के बेटे पर आरोप लगा, प्रमाणित हो गया वह जेल चला गया। कानून मंत्री ने न्यायपालिका को लेकर मर्यादाओं को भंग किया, उनका केवल विभाग बदल दिया, इस्तीफा नहीं दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 04, 2023 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें