---विज्ञापन---

Rajasthan News: चिरंजीवी योजना ने बचाई रज्जाक की जिंदगी, 5 दिन कौमा में रहने के बाद आया होश, सीएम को बताई अपनी व्यथा

Rajasthan News: प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य देने और इलाज के दौरान खर्च होने वाली राशि से छुटकारा दिलाने हेतु राज्य सरकार की चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना वरदान साबित हो रही है। दीवार ढहने से सिर में आई चोट हनुमानगढ़ जिले के रावतसर उपखंड निवासी रज्जाक खां मिरासी के परिवार पर उस समय दुखों का […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 30, 2023 11:32
Share :
Rajasthan News, CM Ashok Gehlot

Rajasthan News: प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य देने और इलाज के दौरान खर्च होने वाली राशि से छुटकारा दिलाने हेतु राज्य सरकार की चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना वरदान साबित हो रही है।

दीवार ढहने से सिर में आई चोट

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर उपखंड निवासी रज्जाक खां मिरासी के परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जब उनके परिवार के एकमात्र कमाने वाले रज्जाक खां मजदूरी करते हुए दीवार ढहने से उसके नीचे आ गए हैं। रज्जाक खान के माता-पिता, पत्नी और बेटा मायूस हो गए तथा अफरा तफरी में उनका बेटा जब दुर्घटना स्थल पर पहुंचा तो उसने देखा कि रज्जाक खां दीवार के नीचे आ गया है, जिससे उनके सिर में भारी चोट आई है।

---विज्ञापन---

उसे तुरंत उन्हें नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर से बताया कि रज्जाक खां के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिससे उनके इलाज पर काफी खर्च आएगा। जरूरतमंद परिवार के रज्जाक खां का परिजनों ने उन्हें बीकानेर के एक आधुनिक संसाधनयुक्त अस्पताल में भर्ती करवाया।

5 दिन तक कौमा में रहे रज्जाक

हॉस्पिटल में 5 दिन तक कौमा में रहने के बाद रज्जाक खां का ऑपरेशन सफल रहा। रज्जाक खां को 5 दिन के बाद होश आया और उसकी जिंदगी बच गई। उनके परिवार वालों को उन्हें स्वस्थ देखकर तसल्ली प्राप्त हुई। डॉक्टर ने उन्हें आकर बताया कि आपके बेटे का इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया है, जिसकी वजह से उन्हें एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। ऐसा सुनकर परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

---विज्ञापन---

सीएम को दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस जनकल्याणकारी योजना के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की वजह से उनके बच्चों पर जो कर्ज का भार आने वाला था, वह उनसे मुक्त हो गए हैं तथा मुख्यमंत्री जी की वजह से आज उनके परिवार के भरण पोषण करने वाले व्यक्ति की जान बच सकी। रज्जाक की मां ने कहा कि मेरे बेटे को नया जीवन देने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दीर्घायु हो।

संयोगवश सीएम से हुई मुलाकात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रावतसर के महंगाई राहत कैंप के दौरे के दोरान संयोगवश रज्जाक खां भी योजनाओं में पंजीकरण करवाने आए हुए थे। मुख्यमंत्री लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे तभी रज्जाक खां ने अपनी आपबीती मुख्यमंत्री को बताई तो वे भी स्तब्ध रह गए।

रज्जाक खां ने बताया कि अगर उसका मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण नहीं हुआ होता तो प्राइवेट अस्पताल में उनका ऑपरेशन में 8 लाख रुपए से अधिक का खर्च आता लेकिन अब उसका एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है।

सीएम के कारण मिला नया जीवन

रज्जाक खां का कहना है कि आज वह मुख्यमंत्री गहलोत जी की वजह से ही जिंदा है और परिवार के बीच खुश है। इसके बाद भादरा के मलखेड़ा गांव में जब मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित कर रहे थे तब भी उन्होंने रज्जाक खां का जिक्र किया और कहा कि चिरंजीवी योजना में अब 25 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज लाभार्थियों को दिया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 30, 2023 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें