Rajasthan Kota News (कामेन्दु जोशी) : राजस्थान के कोटा में एक केमिकल कंपनी ने अमोनिया गैस छोड़ी, जिसकी चपेट में स्कूली बच्चे आ गए। अमेनिया गैस रिलीज के बाद छात्राओं का दम घुटने लगा और उन्हें उल्टियां होने लगीं। फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। कर्मचारी बच्चों को कंधे पर लेकर भागे। अबतक 14 बच्चे और 1 स्टाफ को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
कोटा जिले से 40 किलोमीटर दूर गड़ेपान में स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (CFCL) की फैक्ट्री में यह हादसा हुआ। फैक्ट्री से गैस का रिसाव नहीं हुआ, बल्कि कंपनी ने खुद अमोनिया गैस छोड़ी और फैक्ट्री बाउंड्री से अचैट स्कूल तक गैस पहुंच गई, जिससे स्कूली छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वे बेहोश होकर स्कूल के ग्राउंड में गिर पड़ीं। इस दौरान कई बच्चियों को उल्टियां भी होने लगीं। स्कूली कर्मचारियों ने बच्चों को कंधे पर लेकर अस्पताल पहुंचाया।
घटना को छुपाने की कोशिश कर रही कंपनी
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड का मैनेजमेंट इस घटना को छुपाने की कोशिश में जुटा है, लेकिन हादसा भयानक होने के कारण लोगों की भीड़ जमा होती गई और मामला मंत्रियों तक पहुंच गया। CFCL की फैक्ट्री के पास ही सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित है। सुबह करीब 10.30 बजे फैक्ट्री की ओर से अमोनिया गैस छोड़ी गई थी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस, इस मामले में BJP ने 3 दिन में मांगा जवाब
CFCL स्थित हॉस्पिटल के डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में 14 बच्चों और एक स्टाफ को लाया गया था। 6 बच्चों को कोटा जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। अब सभी की तबीयत पहले से ठीक है। इस मामले की जांच कर रहे कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि घटना का पता लगने पर गांव का दौरा किया गया। फैक्ट्री भी गए और बच्चों के सेहत की भी जानकारी ली। गैस लीकेज या रिलीज को लेकर अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को मौके पर बुलाया गया है।
इस हादसे पर क्या बोले डीएसपी?
डीएसपी राजेश ढाका ने कहा कि सुबह साढ़े 10 बजे करीब स्कूली छात्राएं पानी भरने स्कूल परिसर से बाहर गई थीं। वापस लौटने पर उन्हें घुटन महसूस हुई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। सिर्फ बच्चियों की तबीयत बिगड़ी है। फैक्ट्री स्कूल की बाउंड्री से अटैच है।
बच्चों को कंधों पर डाल कर लाए
स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हेमंत कुमार ने बताया कि अमोनिया गैस से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। पहले टीचर की गाड़ी से 7 बच्चों को अस्पताल भेजा गया। फिर 5 और छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें भी हॉस्पिटल लाया गया। तीसरे राउंड में फिर गया। 2 बच्चों को कंधे पर लेकर गया। यहां लाने के बाद उसका भी गला जाम हो गया, सिर भारी हो गया। उसे चक्कर आने लगे।
स्कूल की प्रिंसिपल ने फैक्ट्री के मैनेजर से की बात
स्कूल की प्रिंसिपल रंजना शर्मा ने बताया कि सुबह प्रार्थना चल रही थी। इसी दौरान गैस रिलीज की गई, जिससे कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने फैक्ट्री के अधिकारियों से बात की। फिर फैक्ट्री की तरफ से एक व्यक्ति को भेजा गया। इसके बाद रिलीज कम किया गया। इसके बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई। आपको बता दें कि लोकसभा स्पीकर ने भी इस मामले की जानकारी ली है। इसके अलावा भाजपा देहात अध्यक्ष प्रेम गोचर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan: जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को कैंसर टीका बनाने की मिली अनुमति
इन स्टूडेंट्स की बिगड़ी तबीयत
विद्या, तमन्ना, मोनिका, राधिका, दीपिका, भावना, मुस्कान, ज्योति, तमन्ना प्रजापति, कृष्णा, गायत्री, धूली, प्रियंका और सबा शेख अस्पताल में भर्ती हैं। स्कूल कर्मचारी हेमंत कुमार की भी तबीयत बिगड़ गई।