---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan: जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को कैंसर टीका बनाने की मिली अनुमति

Rajasthan Jaipur News :  जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को कैंसर टीका बनाने की अनुमति मिली। देश का यह पहला मेडिकल कॉलेज बना गया। इस यूनिवर्सिटी में कैंसर रिसर्च पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हो रही है। 

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 10, 2025 21:47
Mahatma Gandhi Medical College

Rajasthan Jaipur News : राजस्थान के महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी जयपुर में सोमवार से चौथी वर्ल्ड कांग्रेस ऑन ट्रांसलेशनल कैंसर रिसर्च एंड इम्यूनोथेरेपी (WCTCRI-2025) कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर कैंसर इम्यूनोथेरेपी के निदेशक डॉ. अनिल सूरी की अगुवाई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. सूरी ने बताया कि आरएल स्वर्णकार ऑडिटोरियम में चल रहे इस कार्यक्रम में देश के 14 राज्यों से 22 प्रतिष्ठित संस्थानों के कैंसर रिसर्चर और 9 विख्यात विदेशी वक्ता हिस्सा ले रहे हैं।

डेंड्रिटिक सेल वैक्सीन बनाने की मिली अनुमति

---विज्ञापन---

डॉ. एमएल स्वर्णकार ने बताया कि हाल ही में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को डेंड्रिटिक सेल वैक्सीन बनाने के लिए भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा प्रथम स्तर की वैक्सीन बनाने की अनुमति मिली है। देश में पहली बार किसी मेडिकल कॉलेज को यह अनुमति मिली है। उल्लेखनीय है कि इस तरह की वैक्सीन से गॉल ब्लैडर, हेड एंड नेक तथा ओवेरियन कैंसर के मामलों में अच्छे नतीजे मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर एक्शन, BJP ने भेजा नोटिस

---विज्ञापन---

बच्चों को हेपेटाइटिस, बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगवाएं

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन प्रोफेसर रॉबर्ट क्लार्क, डॉ नीना भारद्वाज, गोपाल सी. कुंडू, डॉ लीना हिलाकिवी-क्लार्क, डॉ गोपाल सी. कुंडू, डॉ माधुरी लोणिकर, डॉ दिनेश यादव, डॉ दमन सलूजा, डॉ. राकेश कुमार, डॉ संदीप सिंह, डॉ शिखा ढल, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. दमन सलूजा, डॉ उमा चौधरी, डॉ चंद्र प्रकाश प्रसाद, डॉ अपर्णा गर्ग, डॉ मधु चोपड़ा, डॉ. यखलेश गुप्ता, डॉ हेमंत मल्होत्रा, प्रो. संदीप सिंह, डॉ रीनू शर्मा, डॉ. दीपक पराशर ने अपने कैंसर रिसर्च एवं अनुभव साझा किए। विशेष सत्र में डॉ. हेमंत मल्होत्रा, प्रो वी के कपूर, प्रो. (डॉ.) दुर्गातोष पांडे ने संबोधित किया। विशेषज्ञों ने बताया कि वायरस इंफेक्शन के जरिए भी कैंसर बढ़ रहा है। बचाव के तौर पर हमें बच्चों को हेपेटाइटिस तथा बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए। कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ. विकास सी. स्वर्णकार, संस्थापक डॉ एम एल स्वर्णकार तथा वाइस चांसलर डॉ अचल गुलाटी सहित देश विदेश से कैंसर विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : 24 साल बाद बुजुर्ग की ‘आत्मा’ लेने पहुंचे परिजन, बूंदी के अस्पताल में अंधविश्वास का खेल!

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Feb 10, 2025 09:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें