---विज्ञापन---

Jodhpur: दिनदहाड़े ज्वैलर पर स्कॉर्पियो चढ़ाने का प्रयास, घटना CCTV में कैद, देखें वीडियो

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है। बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े एक ज्वैलर व्यापारी को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जबरदस्त टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। यह तो गनीमत रही ज्वैलर व्यापारी की टक्कर लगते ही वह हवा में उछल […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 3, 2022 22:20
Share :
Car climbing on the jeweler in Jodhpur
जोधपुर में ज्वेलर पर चढ़ाई गाड़ी

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है। बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े एक ज्वैलर व्यापारी को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जबरदस्त टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। यह तो गनीमत रही ज्वैलर व्यापारी की टक्कर लगते ही वह हवा में उछल गया और उसकी जान बच गई। आज इसका CCTV सामने आया है। CCTV में स्कॉर्पियो सवार ज्वेलर को कुचलते नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

बता दें घटना बुधवार दोपहर 3 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा ज्वेलर पर स्कॉर्पियो चढ़ाकर कुचलने की कोशिश की गई। स्कॉर्पियो की टक्कर से ज्वेलर उछलकर 7 फीट दूर जा गिरा। इसके बाद भीकमकोर निवासी 47 साल के ज्वेलर कुंदनमल सोनी ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। गनीमत रही की इतनी जबरदस्त टक्कर मारने के बाद भी ज्वेलर को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

इस घटना को लेकर पीड़ित कुंदन मल सोनी ने बताया कि कल दोपहर को 3:00 बजे बिकमकोर में एक जगह गया था जहां पर अपनी बाइक को रोक कर सामान निकाल रहा था कि इस दौरान एक स्कॉर्पियो से उसको जोरदार टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया गया। स्कार्पियो की टक्कर लगने से वह हवा में उछल गया और एक तरफ जाकर गिर गया।

जोधपुर ग्रामीण SP अनिल कयाल ने बताया कि ज्वेलर कुंदनमल और आरोपी पक्ष के बीच में पुरानी रंजिश चल रही है। बुधवार को कुंदन जब बाइक के पास था तब आरोपी पक्ष ने स्कॉर्पियो से उसे कुचलने की कोशिश की। बुधवार रात मामला दर्ज कराने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस मौका मुआयना करने पहुंची। पुलिस ने पवन के छोटे भाई जितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पवन की तलाश कर रही है।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 03, 2022 10:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें