Jaipur: ईआरसीपी को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत प्रोजेक्ट के नाम पर सपने बेच रहे हैं। केंद्र इस परियोजना को लेकर गंभीर है हमारी सरकार आने पर इसे राष्ट्रीय परियाेजना का दर्जा मिलेगा और उसे पूरा करेंगे। सीएम गहलोत जमीन बेचकर बिचैलियाें को सक्रिय कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीएम गहलोत ईआरसीपी को लेकर होने वाली मीटिंग में अधिकारियों को नहीं भेजते।
सीएम लोगों को गुमराह कर रहे हैं
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री जयपुर में मीटिंग करने पहुंचे थे फिर भी गहलोत ने अपने अधिकारियों को इस मीटिंग में नहीं भेजा। सीएम गहलोत केवल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा सीएम विभाग की जमीनें बेच रहे हैं। सीएम ये जमीन ईआरसीपी के लिए नहीं बल्कि बिचैलियों को फायदा पहुंचाने के लिए बेच रहे हैं।
गहलोत सरकार की सोलर पाॅलिसी पर उठाए सवाल
उन्होंने सरकार की सोलर पाॅलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान में 13 हजार मेगावाट बिजली उत्पादित होती है। उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने सोलर के नाम पर लोगों की जमीनें हड़प ली। उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पीएम ने राजस्थान को 9 साल में इतना दिया कि इससे पहले इतना कोई भी प्रधानमंत्री नहीं दे पाया।