Dausa News: गुर्जर आरक्षण आंदोलन की बरसी पर बुधवार को दौसा के सिकंदरा में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा व मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कुल 13 राज्यों के गुर्जर समाज के लोग श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे।
इसके अलावा कार्यक्रम में दौसा सांसद जसकौर मीणा, हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना, बांदीकुई विधायक जीआर खटाना, गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला समेत कई गणमान्य लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की। कुल 13 राज्यों के गुर्जर समाज के लोग श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे।
अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
श्रंद्धाजलि सभा में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। इसको देखते हुए जयपुर-आगरा हाईवे पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने बताया कि बिजनौर के आचार्य कुलदीप विद्यार्थी व महात्मा कल्याणदेव के द्वारा शहीदों की आत्मा व शांति के लिए यज्ञ भी कराया गया।
पुलिस फायरिंग में 76 लोग हुए थे शहीद
बता दें कि 2007 व 2008 में वसुंधरा सरकार के दौरान आरक्षण की मांग को लेकर हुए आंदोलन में पुलिस की फायरिंग में 76 लोग शहीद हो गए थे। उसके बाद ही उनकी याद में प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाता है। 24 मई को पुलिस और आंदोलनकारियों की भिड़ंत में सिंकदरा में 22 लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी।