Rajasthan News: राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इधर सत्ताधारी कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा 17,18 और 20 अप्रैल को विधायकों से बातचीत कर उनको टास्क देंगे।
महंगाई राहत शिविरों पर रहेगा फोकस
जयपुर कांग्रेस मुख्यालय पर बने वार रूम में तीन दिन तक विधायकों से वन टू वन बैठकों का दौर चलेगा। बैठक में कांग्रेस विधायकाें के अलावा निर्दलीय और सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों को भी बुलाया गया है। इस बैठक का मुख्य फोकस 24 अप्रैल से शुरू होने जा रहे महंगाई राहत शिविरों पर रहेगा। लोकलुभावन घोषणाओं को लेकर जनता क्या सोचती है, सरकार के कामों का असर कितना है? ये सभी टास्क विधायकों को सौंपे जाएंगे।
और पढ़िए – आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार, मर-मिट जाएंगे लेकिन इसके साथ समझौता नहीं करेंगे- अरविंद केजरीवाल
यह रहेगा कार्यक्रम
सबसे पहले 17 अप्रैल को अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही और जालौर जिलों के विधायकों से वन-टू-वन बातचीत होगी। 18 अप्रैल को उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों के विधायकों को बुलाया है। 20 अप्रैल को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर और झुन्झुनूं जिलों के विधायकों से वन-टू-वन चर्चा होगी।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By