---विज्ञापन---

Ajmer News: अजमेर से जोधपुर जा रहे ट्रक में पकड़ा लाखों का डोडा पोस्त, चालक सहित 2 गिरफ्तार

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः केकड़ी-सावर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख की कीमत का 3 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सावर थाना प्रभारी रामस्वरुप जाट ने बताया कि अवैध […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 6, 2023 12:50
Share :
Ajmer News, Ajmer police
Ajmer News, Ajmer police

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः केकड़ी-सावर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख की कीमत का 3 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सावर थाना प्रभारी रामस्वरुप जाट ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एसपी चुनाराम जाट व एएसपी घनश्याम शर्मा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह के सुपरविजन में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था। स्पेशल पुलिस टीम की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। 3 फरवरी को पुलिस आयुक्तालय जयपुर की टीम से देवली से सावर की तरफ एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त ले जाने की सूचना मिली।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Sid-Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की मेहंदी आज, फूलों और राजस्थानी परंपरा से सजा सूर्यगढ़ पैलेस, देखें तस्वीरें

पुलिस ने पीछा कर रूकवाया ट्रक

जिसके बाद सावर थाना प्रभारी रामस्वरुप जाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक की तलाश शुरू की। टीम ने पड़ताल की तो ट्रक गुलगांव टोल टैक्स से केकड़ी की तरफ निकल गया। पुलिस की टीम ट्रक की तलाश करते हुए केकड़ी की तरफ रवाना हुई। इसी दौरान पारा के पुलिस टीम को ट्रक वापस सावर की और आता हुआ दिखाई दिया।

---विज्ञापन---

पुलिस टीम ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक को भगाकर सावर की तरफ ले गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा करते हुए खारी नदी पुलिया के पास ट्रक को रुकवा लिया।

और पढ़िए –Mumbai: तांबे और पीतल से बने 10 लाख के बनावटी सिक्के जब्त, आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर की ओर जा रहे थे आरोपी

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में रुई के बीच 18 कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में लीलाराम पुत्र मातादीन यादव उम्र 55 साल निवासी ठाठवाड़ी झुंझुनू व धन्नाराम चौधरी पुत्र हीराराम जाट निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने डोडा पोस्त का वजन किया तो 3 क्विंटल 20 किलो डोडा पोस्त होना पाया गया। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए कीमत आंकी गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मध्यप्रदेश की बॉर्डर के पास से डोडा पोस्त भरकर जोधपुर की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने डोडा पोस्त व ट्रक को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रुई के नीचे भरा था डोडा पोस्त

आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक पर तिरपाल कर रखा था। तिरपाल के नीचे रूई भरी थी। आरोपी रुई की 136 गांठो के नीचे 17 बोरी व एक प्लास्टिक के बोरे में डोडा पोस्त को छिपाकर ले जा रहे थे। कार्रवाई में सावर पुलिस थाने के कांस्टेबल तेजमल चौधरी,श्रवण लाल,हरकेश,विनोद कुमार,प्रमोद,रमेशचंद,शिवदयाल शामिल थे।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 04, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें