---विज्ञापन---

Mumbai: तांबे और पीतल से बने 10 लाख के बनावटी सिक्के जब्त, आरोपी गिरफ्तार

विनोद जगदाले, मुंबई: मलाड पूर्व दिंडोशी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पुष्पा पार्क इलाके से तांबे और पीतल के बनावटी 10 लाख सिक्के जब्त किए गए हैं। जिनमें 1 रुपये से लेकर 5 रुपये और 10 रुपये के सिक्के शामिल हैं। यह ऑपेरशन दिल्ली पुलिस और दिंडोशी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत किया […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 4, 2023 12:29
Share :
Mumbai
Mumbai

विनोद जगदाले, मुंबई: मलाड पूर्व दिंडोशी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पुष्पा पार्क इलाके से तांबे और पीतल के बनावटी 10 लाख सिक्के जब्त किए गए हैं। जिनमें 1 रुपये से लेकर 5 रुपये और 10 रुपये के सिक्के शामिल हैं। यह ऑपेरशन दिल्ली पुलिस और दिंडोशी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत किया गया। मामले में आरोपी पकड़ा गया है।

धार्मिक स्थलों पर छुट्टे पैसे देने के नाम पर असली रुपये लेते

आरोपी की कार से ये सिक्के बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, हरियाणा में यह सिक्के बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। जिनमें दिल्ली की स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों की गिरफ्तारी की है। पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार यह लोग मुंबई में बड़े पैमाने पर बनावटी सिक्के लाते थे और उसे धार्मिक स्थलों पर छुट्टे पैसे देने के नाम पर असली रुपये लेते थे। काफी लंबे समय से बनावटी सिक्के का खेल चल रहा था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – यहां भगवान शालिग्राम का हर दिन बढ़ता है आकार, जानें 200 साल पहले कैसा था?

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर की कार्रवाई

दिंडोशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीवन खरात के अनुसार, बुधवार रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मुंबई आई हुई थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिंडोशी पुलिस स्टेशन की हद में बड़े पैमाने पर बनावटी सिक्के का कारोबार चलाया जा रहा है। इसी जानकारी के आधार पर दिंडोशी पुलिस स्टेशन के पीआई कावड़े और अपीआई गोकुल पाटील की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर पुष्पा पार्क के वल्लभ अ विंग सोसाइटी में संयुक्त ऑपेरशन चलाया। जहां से भारी मात्रा में बनावटी सिक्के जब्त किए गए। 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – कुमार विश्वास ने रमेश अवस्थी के साथ, ‘लीडरशिप लेसन्स फ्राम रामायण’ कैलेंडर का विमोचन किया

आरोपी जिग्नेश गाला की गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार दिल्ली स्पेशल सेल में पीआई सोमिल शर्मा पीएसई शावी पीएसआई कुमावत और टीम ने मिलकर दिंडोशी पुलिस के साथ संयुक्त ऑपेरशन चलाकर आरोपी जिग्नेश गाला की गिरफ्तारी की। जीवन खरात ने बताया कि आरोपी को धारा 232, 234, 235, 243, 120 (ब) के तहत गिरफ्तार किया गया है। कार के अंदर 9 लाख 46 हजार के आसपास बनावटी पुराने सिक्के जब्त किए हैं। सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार जिग्नेश काफी समय से सिक्के बनाने वाली मशीन का एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट भी करता था।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 04, 2023 12:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें