---विज्ञापन---

शख्स हाथ की उंगली काटकर देवेंद्र फडणवीस को भेजी, कहा- जब तक कार्रवाई नहीं होती…

Finger Cut News: सतारा के एक शख्स ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने हाथ की एक उंगली काट ली। शख्स ने कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलता, वो अपने शरीर का एक-एक अंग काटता रहेगा और उसे डिप्टी सीएम को उपहार के तौर पर भेजता रहेगा। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 19, 2023 11:31
Share :
Nandkumar Nanaware Suicide Case brother dhananjay cut his finger Satara Phaltan news

Finger Cut News: सतारा के एक शख्स ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने हाथ की एक उंगली काट ली। शख्स ने कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलता, वो अपने शरीर का एक-एक अंग काटता रहेगा और उसे डिप्टी सीएम को उपहार के तौर पर भेजता रहेगा।

उंगली काटने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान धनंजय नानावरे के रूप में हुई है। धनंजय के मुताबिक, दिवंगत पूर्व विधायक ज्योति कलानी के निजी सहायक नंदकुमार नानावरे उनके भाई थी। नंदकुमार ने अपनी पत्नी उर्मिला के साथ एक अगस्त को छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

---विज्ञापन---

आत्महत्या से पहले नंदकुमार ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए फलटन निवासी- संग्राम निकलजे, रंजीतसिंह नाइक निंबालकर, वकील ज्ञानेश्वर देशमुख और नितिन देशमुख को जिम्मेदार बताया था। आत्महत्या मामले में पुलिस ने संग्राम निकालजे समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

जांच धीमी हुई तो धनंजय ने कार्रवाई की मांग की

धनंजय के मुताबिक, मामला दर्ज किए जाने के बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और जांच धीमी हो गई। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए एक वीडियो बनाया और डिप्टी सीएम फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी एक उंगली काट ली। धनंजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई की आत्महत्या मामले की जांच धीमी पड़ गई है, इसलिए मैं हर हफ्ते अपनी शरीर का एक अंग काटकर गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस को गिफ्ट करुंगा।

---विज्ञापन---

नंदकुमार के पास से मिला था नोट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आत्महत्या की सूचना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी, तब पुलिस को नंदकुमार की जेब से एक नोट मिला था, जिसमें कमलेश निकम, शशिकांत साठे, नरेश गायकवाड़, गणपति कांबले का नाम लिखा था। इस नोट में लिखे गए नाम के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ली है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 19, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें