---विज्ञापन---

बाल ठाकरे को लेकर भिड़े थे उद्धव-शिंदे समर्थक, उनकी पुण्यतिथि के दिन ही मुकदमा

Shinde-Uddhav supporters clash : मुंबई में शिंदे और उद्धव समर्थकों के बीच हुई मारपीट के बाद अब पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है और 50 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 17, 2023 22:29
Share :

एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई के मामले में करीब 50-60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। मुंबई पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। यह घटना गुरुवार को तब हुई जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवाजी पार्क पहुंचे। यहां पर उन्होंने बाला साहब मेमोरियल पर जाकर बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। 17 नवंबर यानी आज बाल ठाकरे की पुण्यतिथि है। इसकी पूर्व संध्या पर एकनाथ शिंदे, बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस मौके पर उद्धव ठाकरे के समर्थक भड़क गए और गद्दारों वापस जाओ के नारे लगाने लगे। इससे विवाद बढ़ गया। शिंदे और उद्धव के समर्थक आपस में भिड़ गए औऱ हाथापाई होने लगी। पुलिस फोर्स ने तुरंत हालात को संभाला और भीड़ को तितर-बितर किया।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel भरवाने जाएं तो 2 चीजों का खास ध्यान रखें

---विज्ञापन---

इस घटना के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि से एक दिन पहले ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। अब शुक्रवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 50 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढे़ं: सनातन संस्कृति को नष्ट करने के लिए बन रहा है I.N.D.IA गठबंधन, देश की जनता इन्हें दूर फेंकेगी : मनोज तिवारी

बता दें कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के गुट में लंबे समय से विवाद है। एकनाथ शिंदे कभी उद्धव ठाकरे के साथ हुआ करते थे लेकिन पिछले साल जून में वह शिवसेना के तमाम विधायकों को लेकर अलग हो गए। बाद में उन्होंने यह भी दावा किया कि वही मूल शिवसेना हैं, जबकि उद्धव ठाकरे खुद के ग्रुप को असल शिवसेना बताते हैं। यही नहीं, शिंदे का ग्रुप बीजेपी के साथ मिल गया और महाराष्ट्र में सरकार बना ली, जिसके बाद एकनाथ शिंदे सीएम बन गए। तभी से बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे और शिंदे के बीच विवाद बना हुआ है और उद्धव समर्थक, शिंदे को गद्दार करार देते हैं। दोनों ग्रुप, अपने को असल शिवसेना बताते हैं और यह विवाद फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 17, 2023 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें