---विज्ञापन---

मैं अंदर था, लोगों ने घर को आग लगा दी, NCP विधायक बोले- महाराष्ट्र में हिंसक हुआ मराठा आरक्षण

Maratha quota protesters in Maharashtra : महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा अब गरमा चुका है, सोमवार को बीड जिले में लोगों की एक भीड़ ने एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर को आग के हवाले कर दिया।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 30, 2023 15:20
Share :

Maratha quota protesters in Maharashtra : महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा रोज गरमाता जा रहा है, मनोज जरांगे पाटिल आमरण अनशन पर डटे हुए हैं।  मराठा आरक्षण के स्वर इतने तेज हो चुके हैं कि अब इसकी चपेट से राजनेता भी नहीं बच पाए हैं। मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों की मांग अब हिंसात्मक हो चुकी है। राज्य के बीड जिले में लोगों की भीड़ ने एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर को आग के हवाले कर दिया।

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं उन्होंने उनके घर पर पथराव भी किया। सोलंके ने कहा कि घटना के वक्त वह घर के अंदर थे। एएनआई ने उनके हवाले से कहा, सौभाग्य से, मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या स्टाफ घायल नहीं हुआ। हम सभी सुरक्षित हैं, लेकिन आग के कारण संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।

सुप्रिया सुले ने दी प्रतिक्रिया

एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर हुए हमले पर शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने एएनआई से कहा कि यह घटना महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन सरकार की विफलता को बताती है, उन्होंने कहा मैं पूछना चाहती हूं कि गृह मंत्री क्या कर रहे हैं।

एकनाथ शिंदे ने की निंदा

वहीं इस घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने निंदा करते हुए कहा कि मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल का विरोध प्रदर्शन गलत दिशा में जा रहा है उनको इस पर ध्यान देना चाहिए।

बता दें कि महाराष्ट्र में नौकरियों और शिक्षा में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन हाल ही में सुर्खियां बने हैं। राज्य में 11 दिन के भीतर 13 लोग सुसाइड कर चुके हैं। इससे एक दिन पहले रविवार को एक और युवक ने सुसाइड कर लिया, जिसका नाम गंगाभीषण रामराव और वह बीड जिले के परली तालुका का रहने वाला था। इससे पहले शनिवार को महेश कदम नाम के पंचायत सदस्य ने आत्महत्या की थी।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 30, 2023 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें