MP Weather: मध्य प्रदेश के तापमान में अब हर दिन बढ़ोत्तरी होने लगी है। जिससे प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी जारी है। हालांकि अभी भी हल्की सर्दी का असर जारी है।
तापमान में बढ़ेगा अब
मौसम विभाग का कहना है कि अब तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होगी, क्योंकि कोई भी नया सिस्टम अब बनता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को सुबह के वक्त ठंड का थोड़ा असर रहा, लेकिन दोपहर होते-होते धूप बढ़ने लगी। जिससे धूप का असर तेज नजर आया। क्योंकि मंगलवार को हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी रहने के कारण जरूर दिन का तापमान थोड़ा कम हुआ, लेकिन तापमान में उतनी गिरावट नहीं हुई, जिससे ठंड का असर बढ़ता।
और पढ़िए –MP Weather: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, ठंड से कंपकंपाए लोग, पचमढ़ी सबसे सर्द
15 फरवरी तक गिरेगा तापमान
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित, गुना, धार, ग्वालियर, राजगढ़, जबलपुर, सागर और नौगांव में तापमान जरूर गिरा, लेकिन यहां भी तापमान 10 डिग्री से ज्यादा ही रहा। जिससे कड़ाके की ठंड का असर नहीं हुआ। ऐसे में अब ठंड ज्यादा नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा तापमान अब 15 फरवरी तक गिरेगा उसके बाद तापमान में गिरावट के चांस नहीं बन रहे हैं। यानि अब ठंड मध्य प्रदेश में आखिरी दौर में हैं।
और पढ़िए –MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी, इन जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट
फरवरी के आखिर तक आ सकती हैं गर्मी
मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी के आखिर तक मध्य प्रदेश में गर्मी आ सकती है। मार्च आते-आते पूरी तरह से गर्मी प्रदेश में एंट्री ले लेगी। मौसम विभाग का कहना है कि जिस तरह से इस बार ठंड का दौर लंबा चला है, उसी तरह से गर्मी का दौर भी लंबा चलने के पूरे चांस है। क्योंकि वेदर सिस्टम ऐसा ही बन रहा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें