MP Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक हैं, भाजपा अपने उम्मीदवारों की 3 सूची जारी कर चुकी है और कभी भी चौथी लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं अब कांग्रेस उम्मीदवारों का इंतजार किया जा रहा है, जहां बीजेपी अपनी तीन लिस्ट जारी कर चुकी है, वहीं कांग्रेस अभी एक भी लिस्ट जारी नहीं कर सकी। इसको लेकर शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, सूत्रों के मुताबिक बैठक में कई उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कमल नाथ, के अलावा कई बड़े चेहरे मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – ‘अध्यक्ष ही होता है CM फेस’, CEC मीटिंग के बाद रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान
100 से ज्यादा सीटों पर हुई चर्चा
बैठक के बाद पवन खेड़ा ने कहा था कि शाम तक लिस्ट जारी की जाएगी, वहीं थोड़ी देर बाद कमलनाथ ने बताया कि चुनाव के लिए हमने कई नाम तय किए हैं, हम अगले 6 से 7 दिनों में इस पर फैसला लेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में 100 से ज्यादा सीटों पर चर्चा हुई है।
पार्टी उम्मीदवारों के लिए तय किए गए मानदंड
बैठैक में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों के लिए कुछ मानदंड तय किए हैं, जो भी नेता इन पर खरा उतरेगा उन्हें उम्मीदवार बनाया जाएगा। पार्टी के मानदंडों में, तीन बार चुनाव हार चुके नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा, दूसरे क्राइटेरिया के तहत विधायक अपनी सीट नहीं बदल पाएंगे। अक्सर देखने में आता था कि उम्मीदवार चुनाव से पहले अपनी सीट बदल लेते थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगे और तीसरे क्राइटेरिया के तहत जिले से बाहर के नेता को टिकट नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस पिछले चुनाव में जहां पर सीटे हारी है, वहां सिंगल नामों को तरजीह दे रही है।