---विज्ञापन---

MP: पहले प्रेमिका को मारा; फिर पकड़े जाने के डर से खुद को मारी गोली, जांच के बाद हुआ खुलासा

Morena Murder Mystery : मध्य प्रदेश के मुरैना के विंडवा क्वारी गांव में हुए मर्डर का खुलासा हो गया है। दरअसल, वह मर्डर नहीं था, बल्कि मृतक ने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड का कारण उसकी नाबालिग प्रेमिका थी, जिसकी हत्या कर उसने लाश उसके गांव के बाहर बाजरे के खेत में […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 26, 2023 12:36
Share :
Morena Crime News, Madhya Pradesh Crime News, Morena Murder Mystery News, Crime News, Morena News, MP News

Morena Murder Mystery : मध्य प्रदेश के मुरैना के विंडवा क्वारी गांव में हुए मर्डर का खुलासा हो गया है। दरअसल, वह मर्डर नहीं था, बल्कि मृतक ने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड का कारण उसकी नाबालिग प्रेमिका थी, जिसकी हत्या कर उसने लाश उसके गांव के बाहर बाजरे के खेत में डाल दी थी, जब लाश जब सड़ने लगी तो उसमें बदबू आने से मामले का पता चला।

गौरतलब है कि विंडवा क्वारी गांव के निवासी हरेन्द्र गुर्जर उर्फ पप्पन का पिपरसा गांव की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग के साथ प्रेम प्रसंग चलता था। उसने उस लड़की के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए, जब लड़की उस पर शादी करने के लिए जोर देने लगी तो उसने मना कर दिया। इस पर लड़की ने अपने परिजनों से शिकायत करने तथा उसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दे डाली।

---विज्ञापन---

पूछताछ से अफेयर का पता चला

धमकी के बाद बदनामी के डर से उसने लड़की का कत्ल कर दिया और उसकी लाश को उसके गांव के बाहर बाजरे के खेत में डालकर भाग आया। जब पुलिस को सड़ी-गली हालत में शव मिला तो पुलिस ने इस मामले में पूछताछ की जिससे पता चला कि विंडवा क्वारी गांव के पप्पन से इसका अफेयर चलता था।

यह भी पढ़ें-MP: उमरिया सड़क हादसा; पेड़ से टकराई कार, खनिज विभाग के निरीक्षक समेत 5 की मौत

---विज्ञापन---

मां को पूरी कहानी बता कर किया सुसाइड

उसके बाद पुलिस ने पप्पन के घर जाकर उसकी मां से पूछताछ की। जब पप्पन वापस घर लौटा तो उसकी मां ने उसे बताया कि पुलिस आई थी और तुझे पूछ रही थी। इससे वह घबरा गया तथा उसने पूरी हकीकत मां को बता दी। उसके बाद वह अपने खेत पर पहुंचा और कट्‌टे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

परिजनों ने बनाई कहानी

इस मामले में जब पप्पन ने सुसाइड कर लिया तो उसके परिजनों ने दूसरों को फंसाने के लिए एक नई कहानी पुलिस को सुनाई कि पांच लोग बाइक पर आए थे तथा उन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में बारीकी से तफसीस की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 26, 2023 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें