Jabalpur ISIS Module Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर ISIS मॉड्यूल मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस में NIA ने कोर्ट में अपनी चार्जशीट पेश की है। NIA की इस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए हैं। चार्जशीट के अनुसार, आरोपी मध्य प्रदेश में ISIS के स्लीपर सेल के नेटवर्क तैयार कर रहे थे। आरोपियों का प्लान था कि वो पहले प्रदेश के युवाओं को भड़का कर अपने साथ शामिल करेंगे। इसके बाद वो उनके हाथों में हथियार थमा कर उनके के जरिए हमले करवाएंगे।
भारत में सक्रिय ISIS के जबलपुर मॉड्यूल का खुलासा, NIA ने 4 आतंकियों के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट#NIA #chargesheet #terrorist #arrested https://t.co/gha3ZmZeEZ
---विज्ञापन---— The Followup (@The_FollowUp) November 22, 2023
ISIS की विचारधारा से प्रेरित
मालूम हो कि इसी साल अगस्त महीने में NIA ने जबलपुर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन पर ISIS से प्रेरित होकर मुस्लिम युवाओं को भड़काने का अरोप था। NIA ने 4 आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की थी। गिरफ्तार हुए चारों आपोरी की पहचान सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद शाहिद और कासिफ खान के रूप में हुई, ये सभी ISIS की विचारधारा से प्रेरित थे। NIA की जांच में खुलासा हुआ ये चारों आरोपी देश के प्रमुख लीडर, लोकतांत्रिक संस्थानों और कई फेमस व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए लगातार काम कर रहे थे।
NIA की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे
इसके अलावा इन चारों पर स्थानीय धार्मिक स्थानों और घरों में बैठकें आयोजित कर साजिश रचने का भी आरोप लगा हुआ है। NIA की चार्जशीट में इस बात भी जिक्र है कि ये चारों आरोपी ISIS के इशारे पर देश में हिंसक हमले कर आतंक फैलाने की योजना बना रहे थे। इसके लिए इन्होंने फंड इकट्ठा करना, युवाओं की भर्ती और घातक हथियार खरीदना भी शुरू किया था।
यह भी पढ़ें: ‘कमलनाथ…जीतेगा, नहीं हारेगा.. चल लगी 10 लाख की शर्त’, व्यापारियों ने लेटर किया साइन
ISIS के वैश्विक नेटवर्क
एनआईए की जांच के मुताबिक, यह मॉड्यूल राज्यों में सक्रिय स्थानीय इकाइयों और स्लीपर सेल के माध्यम से भारत को अस्थिर करने के लिए ISIS के वैश्विक नेटवर्क का एक हिस्सा था।