IPS Y Puran Kumar Suicide Case: हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम आज 5वें दिन हो सकता है और पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार भी आज ही हो सकता है. पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार कराने के लिए अफसर की पत्नी और बेटी को मनाने का जिम्मा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को सौंपा गया है. अब तक मंत्री 2 बार परिवार से मिलकर उन्हें मनाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वे नहीं माने.
यह भी पढ़ें: IPS वाई पूरन मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय SIT का गठन, IG चंडीगढ़ होंगे अध्यक्ष
होम सेक्रेटरी ने पोस्टमार्टम के लिए मनाया
बीती रात होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार से मिलीं और उन्हें पोस्टमार्टम कराने के लिए मनाया. चर्चा है कि आज सुबह पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम कराया जा सकता है. उनका पार्थिव शरीर सेक्टर-16 स्थित GMSH की मोर्चरी में रखा है, लेकिन अभी तक यह फाइनल नहीं हुआ है कि पोस्टमॉर्टम GMSH में ही होगा या PGI में कराया जाएगा. वहीं चंडीगढ़ में सेक्टर-24 स्थित पूरन कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी हो गई है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं IAS अमनीत पी. कुमार? जिनकी शिकायत पर हरियाणा के 10 से ज्यादा IPS अफसरों पर दर्ज हुई FIR
6 सदस्यीय जांच समिति में ये 6 अफसर
बता दें कि मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-11 थाने में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 अफसरों पर FIR दर्ज की है. भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 3(5) और SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(r) का केस बनाया गया है. वहीं चंडीगढ़ के IG पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय विशेष जांच समिति (SIT) भी गठित की गई, जिसमें चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर, चंडीगढ़ के DSP ट्रैफिक चरणजीत सिंह विर्क, SP सिटी केएम प्रियंका, SDOP साउथ गुरजीत कौर और SHO/PS जयवीर सिंह राणा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: ADGP वाई पूरन कुमार केस: FIR में DGP, IG, कमिश्नर समेत 12 नामजद, सामने आए नाम
DGP शत्रुजीत कपूर को हटाया जाएगा
बता दें कि सुसाइड केस में नाम आने के बाद हरियाणा सरकार DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया पर गाज गिरा सकती है. वहीं शत्रुजीत कपूर की जगह IPS अफसर ओपी सिंह, आलोक मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला में से कोई एक DGP बन सकता है. आलोक मित्तल प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिल चुके हैं. ओपी सिंह रिटायर होने वाले हैं, इसलिए उन्हें भी इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है, दूसरी ओर IPS अरशिंद्र सिंह चावला को भी DG रैंक मिल चुकी है तो वे भी पद के दावेदार हैं.









