---विज्ञापन---

हरियाणा

Himani Narwal के ‘हत्यारे’ की क्या कम होगी सजा? ब्लैकमेलिंग पर क्या कहता कानून

Himani Narwal Murder Case Blackmail Self Defence Law: हिमानी के हत्यारे सचिन ने उस पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। ऐसे में क्या सचिन की सजा कम हो सकती है? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में...

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 4, 2025 11:47
Himani Murder Case & Accused Sachin

Himani Narwal Murder Case Blackmail Law Punishment: कांग्रेस नेता हिमानी की दर्दनाक हत्या न सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। हिमानी के हत्यारे को पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूलते हुए आरोपी सचिन ने कई बड़े खुलासे किए। तो आइए जानते हैं कि सचिन ने हिमानी पर क्या इल्जाम लगाए हैं और अगर यह इल्जाम सच साबित होते हैं, तो सचिन को क्या सजा हो सकती है?

सचिन का हिमानी पर आरोप

सचिन का कहना है कि 1 साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी और हिमानी की दोस्ती हुई थी। सचिन शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं। इसके बावजूद सचिन और हिमानी रिलेशन में आ गए और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी था। सचिन ने दावा किया है कि हिमानी ने सचिन का वीडियो बनाया था और उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग कर रही थी। सचिन का दावा कितना सही है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- हिमानी का शव बैग में ले जाता सचिन CCTV में कैद, 11 सेकंड के वीडियो ने खोला राज

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने सचिन के खिलाफ 2 धाराओं में केस दर्ज किया है। BNS की धारा 103(1) जानबूझकर की गई हत्या और धारा 238 जानबूझकर सबूत मिटाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। पहली धारा के अंतर्गत आरोपी के लिए मौत या उम्रकैद की सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान किया गया है। वहीं धारा 238 के तहत 7-10 साल की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ब्लैकमेलिंग के आरोपों का सजा पर असर

सचिन ने हिमानी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। ऐसे में क्या सचिन की सजा कम हो सकती है? बता दें कि सेल्फ डिफेंस के लिए किसी की जान लेने पर सजा में रियात मिल सकती है। वहीं अगर सेल्फ डिफेंस को अदालत में साबित कर दिया जाए तो व्यक्ति को रिहाई भी मिल सकती है। हालांकि सेल्फ डिफेंस का मतलब है कि अगर सामने वाले व्यक्ति को नहीं मारा गया तो आपकी जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में ब्लैकमेलिंग सेल्फ डिफेंस में शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें- Himani Narwal हत्याकांड में 5 अनसुलझे सवाल! पढ़ें मर्डर केस की पूरी टाइमलाइन

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 04, 2025 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें