Nafe Singh Rathi Murder Latest Update: फाटक पर रुकी कार, दनादन गोलियां की बौछार, करीब 18 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की मौत हो गई। गोलियां नफे सिंह राठी समेत 4 लोगों को लगीं, लेकिन ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के डॉक्टरों ने नफे सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनके सुरक्षा कर्मी की भी मौत हुई है।
जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फुटेज में एक संदिग्ध कार नजर आ रही है, जिसमें आगे पीछे कुछ लोग बैठे हैं। वहीं पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस फुटेज में दिख रहे लोगों का सुराग लगाने में जुटी है। बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में मुकदमा नंबर 37 दर्ज किया गया है।
Shooters of Haryana INLD Chief Nafe Singh Rathi captured on CCtV. This is from moment before his SUV was ambushed by gunmen. pic.twitter.com/lMkaajAguN
---विज्ञापन---— Raj Shekhar Jha (@rajshekharx) February 26, 2024
आरोपी पूरे परिवार का खत्म करने की धमकी देकर गए
बहादुरगढ़ के थाना लाइनपार प्रभारी संदीप ने बताया कि पुलिस ने नफे सिंह राठी के ड्राइवर और उनके भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर केस दर्ज किया है। आरोपियों में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी का पति रमेश राठी, चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी का पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव और राहुल और 5 अन्य लोग शामिल हैं।
IPC की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। करीब 5 हमलावर थे, जो फायरिंग करने के बाद यह कहते हुए फरार हो गए कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे। जांच 2 DSP और स्पेशल टास्क फोर्स कर रही है।
#WATCH | Bahadurgarh: On Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee’s death, Jhajjar DSP Shamsher Singh says ” We have registered an FIR on the basis of the complaint received. Five teams have been constituted with 2 DSPs to arrest the accused. Investigation is underway. We are… pic.twitter.com/B7A87XzGGe
— ANI (@ANI) February 26, 2024
वारदात के वक्त राठी के साथ मौजूद थे गनमैन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वारदात बहादुरगढ़ के बराही रेलवे फाटक के पास अंजाम दी गई। नफे सिंह राठी अपने ड्राइवर और सुरक्षा कर्मियों के साथ जा रहे थे। नफे सिंह आगे ड्राइवर की साइड वाली सीठ पर बैठे थे। तीनों गनमैन पीछे बैठे थे। रविवार शाम करीब 5 बजे जब नफे सिंह की कार फाटक पर पहुंची तो एक और संदिग्ध कार साइड में आकर खड़ी हुई।
इसके बाद कार से लगातार फायरिंग होने लगी। किसी को भी बचाव करने और संभलने का मौका नहीं मिला। हुंडई की आई-10 कार में हमलावर आए थे। वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर हत्या कराए जाने का शक जताया गया है, जिसने काला जठेड़ी के जरिए हमला कराया। दूसरी ओर, परिजनों का कहना है कि हत्या परिवार के साथ चल रहे जमीनी विवाद में हुई है।
Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee shot dead | Haryana Police have named 4 men namely Naresh Kaushik, Ramesh Rathi, Sathish Rathi, and Rahul in the FIR.
— ANI (@ANI) February 26, 2024
“मैं इस घटना के लिए स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री को ज़िम्मेदार मानता हूं”
◆ हरियाणा INLD नेता अभय चौटाला ने कहा@AbhaySChautala | INLD | Nafe Singh Rathi | #NafeSinghRathi pic.twitter.com/CsPKy1hVEg
— News24 (@news24tvchannel) February 25, 2024