Nafe Singh Rathee murder land dispute connection: बहादुरगढ़ के बाहुबली पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की नृशंस हत्या के पीछे क्या कारण हैं? प्राथमिक जांच में किसी जमीन विवाद को इस हत्याकांड की वजह बताया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब नफे सिंह का नाम किसी जमीन विवाद से जुड़ा है। पुलिस रिकॉर्ड खंगाले तो उनकी पत्नी और बेटे पर भी जमीन को लेकर धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं।
#WATCH | Jhajjar: Haryana INLD leader Abhay Chautala says, "The incident that has taken place today (death of party chief Nafe Singh Rathee), for this the state government is responsible. They are responsible because, six months ago, Nafe Singh told me, the police informed him… https://t.co/uVAmhsvFYk pic.twitter.com/MD7e1ObF11
— ANI (@ANI) February 25, 2024
पुलिस घायलों के बयान ले रही
पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल घायलों के बयान लिए जा रहे हैं, घायलों की जान बचाना पहली प्राथमिकता है। परिजनों से बयान लिए जा रहे हैं, सीसीटीवी फुटेज और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वारदात के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है।
पत्नी व बेटे पर लगे थे जमीन विवाद में आरोप
जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने अक्टूबर 2022 में बहादुरगढ़ में एक प्लॉट की धोखाधड़ी को लेकर नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। जानकारी के अनुसार शीला राठी पर एक डिस्प्यूट प्रॉपर्टी में बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए कागजों में हेराफेरी करने का आरोप लगा था। इतना ही नहीं इस मामले में उनके बेटे जितेंद्र राठी को आरोपी बनाया गया था। जनवरी 2023 में जितेंद्र को इस केस में जेल भी जाना पड़ा था। वहीं, इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी नाम सामने आया है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
हत्या किन लोगों ने की?
राजनीतिक गलियारों में जितनी नफे सिंह की पकड़ थी, इलाके में ही वह उतनी की हनक रखते थे। सत्ता, विपक्ष और प्रशासन में उनकी पकड़ से उन्होंने अपना कद काफी बढ़ा लिया था। बहरहाल हत्या किन लोगों ने की? किस लिए की और इस पूरे हत्याकांड की वजह क्या है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। लेकिन जिस तरह बदमाशों ने नफे सिंह को गोलिंया दागी है उससे साफ जाहिर होता है कि उनका मकसद केवल उन्हें जान से मारना ही था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ऐसी क्या बात थी जिस वजह से इस पूरे हत्याकांड को इस तरह फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। क्या बदमाश अपनी दहशत फैलाना चाहते थे। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे हत्यारों की पहचान हो सके। इलाके में दहशत का माहौल है, सूत्रों की मानें तो पुलिस की एक टीम मामले मे दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें: कौन थे इनेलो के नफे सिंह राठी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर क्यों है हत्या का शक?