---विज्ञापन---

3 करोड़ के बॉन्ड…5 करोड़ के फ्लैट, 77 लाख की ज्वेलरी; जानें कितनी अमीर हैं राव इंद्रजीत की लाडली?

Haryana Assembly Elections 2024: राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को बीजेपी ने इस बार अटेली से चुनाव मैदान में उतारा है। वे पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसमें आरती राव ने अपनी संपत्ति का खुलासा भी किया है। कुल संपत्ति के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Sep 11, 2024 18:49
Share :
aarti rao

Haryana Assembly Elections: आरती राव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बार भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी को महेंद्रगढ़ की अटेली सीट से मैदान में उतारा है। वे पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने संपत्ति का खुलासा किया है। जिसमें बताया है कि वे 66 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं। उनके दो फ्लैट दिल्ली में हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ है। वहीं, वे गहनों की भी शौकीन हैं। उनके पास 77 लाख की ज्वेलरी है। एफिडेविट के मुताबिक आरती राव ने 2023-24 में 22 लाख 23 हजार 600 रुपये टैक्स अदा किया है। जबकि 1919-20 में उन्होंने 14 लाख 83 हजार 380 रुपये टैक्स अदा किया था।

आरती के खिलाफ कोई केस नहीं

उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। उनके पास 1 लाख 1200 रुपये कैश है। आरती ने बताया है कि उनका दिल्ली के बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में खाता है। जिसमें 23 लाख 8 हजार रुपये जमा हैं। वहीं, ICICI की ब्रांच में 9 लाख 4 हजार 518 और PNB दिल्ली की शाखा में 87 लाख 6 हजार 458 रुपये जमा हैं। यानी उनके पास कुल जमा राशि 1 करोड़ 21 लाख 20 हजार 39 रुपये है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सुनील सांगवान कौन? ‘दंगल गर्ल’ बबीता फौगाट की जगह मिला टिकट, इनके जेलर रहते राम रहीम को 6 बार मिली पैरोल

वहीं, आरती राव के पास 3 करोड़ के बॉन्ड और शेयर भी हैं। उनके पास 63 लाख 63 हजार की गोल्ड ज्वेलरी है। वहीं, 6 लाख 40 हजार से अधिक के हीरे भी हैं। कुल ज्वेलरी 77 लाख की है। 7 लाख 41 हजार रुपये की चांदी भी है, जिसका वजन 10 किलोग्राम है। आरती के पास कोई कृषि भूमि और कमर्शियल प्रॉपर्टी नहीं है। आरती राव के पति के पास भी करोड़ों की चल-अचल प्रॉपर्टी है। 8 करोड़ 91 लाख 14 हजार की संपत्ति उनके पास है। पति के पास रेवाड़ी में खेती के लायक जमीन भी है। जिसकी कीमत 35 करोड़ 11 लाख 38 रुपये बताई गई है। पति के पास 13 करोड़ 94 लाख की कमर्शियल प्रॉपर्टी भी है।

---विज्ञापन---

किराये से होती है आमदनी

आरती राव ने हलफनामा दिया है कि दिल्ली के द्वारका एरिया में फ्लैट है। एक फ्लैट और भी है। दोनों 5 करोड़ 30 लाख के हैं। आरती ने बताया है कि उनकी और पति की कई कंपनियों में हिस्सेदारी है। वहीं, प्रॉपर्टी के किराये और ब्याज से भी उनको आमदनी होती है। आरती के पति ने 2 करोड़ 55 लाख का कर्जा भी ले रखा है। वहीं, आरती कर्जदार नहीं हैं। बता दें कि आरती के दादा हरियाणा के सीएम रह चुके हैं। उनके पिता राव इंद्रजीत बड़े नेता माने जाते हैं। जो 6 बार एमपी और 4 बार विधायक बन चुके हैं। ये आरती का पहला चुनाव है। राव का अहीरवाल बेल्ट में खूब दबदबा है।

यह भी पढ़ें:‘Lady Khali’ कविता दलाल कौन? सलवार सूट में करती हैं फाइट, जुलाना में विनेश फोगाट से करेंगी दो-दो हाथ

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Sep 11, 2024 06:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें