Fire Broke Haryana Roadways Bus: हरियाणा के चरखी दादरी जिले की सड़क पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। बीच सड़क पर काफी देर तक हरियाणा रोडवेज की बस धू-धू कर जलती रही। जानकारी के अनुसार, ये हादसा दादरी जिले के खेड़ी बत्तर के पास हुआ। जैसे ही बस में आग लगी लोग चीखने-चिल्लाने लगे।
पुलिस ने बचाई यात्रियों का जान
गनीमत ये रही कि बस में आग लगते ही आसपास के लोगों ने बिना समय गवांए पुलिस और फायर ब्रिग्रेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सावर यात्रियों को तेजी के साथ बाहर निकालना शुरू कर दिया। पुलिस ने सबसे पहले बस में से बच्चों को बाहर निकाला, इसके बाद पुलिस ने महिलाओं और पुरुष जल्दी से सुरक्षित बाहर निकाला। इस तरह एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया। पुलिस ने कुछ ही देर में बस पूरी खाली करवा दी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में एक और आतंकी मोड्यूल का पर्दाफाश, पुलिस ने 5 आरोपी गिरफ्तार, 7 दिन में तीसरा गिरोह
बस में सवार थे 50 लोग
पुलिस के पहुंचे के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिग्रेड टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 50 लोग सवार थे। आग ने तेजी से पूरी बस को अपने चपेट में ले लिया। बस में आग के बाद आसमान में काला धुआं छा गया था। आधिकारियों ने बताया कि बस में आग कैसे लगी इसके पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पहले भी हुआ हादसा
बता दें कि, कुछ दिनों पहले भी हरियाणा-पंजाब की सीमा से लगे फतेहाबाद में अचानक एक चलती कार में आग लग गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि हादसे के बाद कार की हालत देख किसी की भी रुह कांप जाए। इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में साफ देख सकते है कि किस तरह से बीच सड़क पर कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई।