चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के बहादुरगढ़ में देर रात गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहा था कि अचानक किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और उसके सिर में गोली मार दी गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बर्थडे पार्टी में अचानक पसरा मातम
दरअसल ये घटना बहादुरगढ़ जिले के गांव मांडौठी का है जहां पर गांव मातन का रहने वाला 22 वर्षीय मोहित अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार देर रात बर्थडे पार्टी मना रहा था। उसके साथ 5-6 दोस्त मौजूद थे और उन्होंने केक काटने के बाद भारी मात्रा में शराब का सेवन कर लिया। पार्टी चल ही रही थी कि अचानक दोस्तों के बीच किसी बात को कहासुनी होने लग गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने गुस्से में मोहित को सिर पर गोली मार दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गोली लगते ही मोहित लहुलुहान हो गया और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामलें पर सूचना मिलने पर पुलिस भी पहले घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस द्वारा असली आरोपी का पता लगाया जा रहा है।