Ruckus in Vadodara: दिवाली की रात गुजरात के वड़ोदरा में जमकर बवाल हुआ। यहां दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी भी हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने पेट्रोल बम से हमला भी किया। घटना वडोदरा के पानीगेट इलाके की है।
अभी पढ़ें – कर्नाटक: लिंगायत मठ में मृत मिले पुजारी, 2 पेज के सुसाइड नोट में लगाया उत्पीड़न का आरोप
17 लोगों को किया गिरफ्तार
गुजरात में वडोदरा में दो गुटों के बीच सोमवार को हुए बवाल के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पटाखा फोड़ने को लेकर बहस के बाद विवाद हुआ। सूत्रों ने कहा कि दंगाईयों ने पुलिस अधिकारियों पर पेट्रोल बम भी फेंके। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस घटना की जानकारी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक, पटाखे फोड़ने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई और मामला तब और बढ़ गया जब दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इस दौरान दंगाईयों ने सड़क पर खड़े कुछ गाड़ियों में आग भी लगा दी। वहीं, एक गुट ने स्ट्रीट लाइट बंद कर दी ताकि सीसीटीवी कैमरे में उनकी पहचान न हो सके।
सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि इस दौरान पुलिस की टीम पर भी हमला किया गया लेकिन पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया।
अभी पढ़ें – Arunachal Pradesh: अरुणाचल के सबसे पुराने बाजार में लगी भीषण आग, 700 दुकानें जलकर राख
डीसीपी यशपाल जगन्या ने बताया कि सोमवार रात मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास स्टोन पेल्टिंग की एक घटना हुई। पुलिस तुरंत स्थान पर पहुंची और कार्रवाई की। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। CCTV और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर घटना की जांच जारी है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें