---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात से आतंकी गिरफ्तार, हमले की कर रहा था तैयारी, बड़ी साजिश नाकाम

गुजरात ATS ने नवसारी से आतंकी फैजान शेख को गिरफ्तार किया, जो अलकायदा और जैश-ए-मोहम्मद की विचारधारा से प्रभावित होकर हमले की योजना बना रहा था.उसके पास से हथियार बरामद किए गए और बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Jan 27, 2026 17:11

गुजरात ATS ने नवसारी से एक आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि वह आतंकी संगठनों से प्रभावित होकर गुजरात में हमले की तैयारी कर रहा था.

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम फैजान शेख है जो उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह नवसारी जिले के सभी चारपुल में रह रहा था. ATS ने उसे रविवार को, आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया. अधिकारियों के मुताबिक, शेख जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा जैसे संगठनों की विचारधाराओं से प्रभावित था. आतंक और डर फैलाने के लिए, वह एक खास संगठन के लोगों को निशाना बनाने की साजिश कर रहा था. इसके लिए उसने गैर-कानूनी तरीके से हथियार और गोला-बारूद जुटाया था, जो ATS ने उसके पास से बरामद कर लिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें;ऑपरेशन सिंदूर के बाद ATS का एक्शन, गुजरात से जसीम अंसारी समेत 2 गिरफ्तार

बता दें, पिछले साल नवंबर में भी गुजरात ATS ने एक बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़ किया था. तब एक डॉक्टर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.एक आरोपी, तेलंगाना के डॉ. अहमद साहब है मोहिउद्दीन सैयद, एक बेहद जहरीले केमिकल, ‘रायसेन’ को तैयार कर रहा था. उत्तर प्रदेश के दो अन्य आरोपियों पर उसे हथियार सप्लाई करने का आरोप था.

---विज्ञापन---

ATS ने इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन आगे की तफ्तीश जारी है.

यह भी पढ़ें;बच्चे को जन्म देती या नहाती महिला का वीडियो चाहिए तो पैकेज तय, राजकोट से पर्दाफाश

First published on: Jan 27, 2026 05:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.