---विज्ञापन---

गुजरात में सेक्स रैकेट, पुलिस रेड में स्पा सेंटरों में आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां

Spa Centres Hotels Raided Flesh Trade पुलिस ने सर्च आपरेशन कर सेक्सरैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 805 से ज्यादा स्पा, मसाज पार्लर और होटल्स पर छापेमारी करके 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 20, 2023 16:26
Share :

Spa Centres Hotels Raided Flesh Trade: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सांघवी ने कहा था कि सरकार होटल और स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार को पूरी तरह खत्म करना चाहती है। जिसके तहत पुलिस ने सर्च आपरेशन कर सेक्सरैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 805 से ज्यादा स्पा, मसाज पार्लर और होटल्स पर छापेमारी करके 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने पूरे राज्य में एक साथ 851 जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने इन जगहों से 152 लोगों को पकड़ा, जिनमें से 105 को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने 103 एफआईआर दर्ज की है। 27 स्पा सेंटर और होटल्स का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

---विज्ञापन---

चार लड़कियों को लिया हिरासत में

वडोदरा में एंटी-ह्यूम ट्रैफिकिंग यूनिट और जोन 2 लोकल ब्रांच ने ओल्ड पादरा रोड में रिहायशी इलाकों में चल रहे सेक्स रैकेट के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 4 लड़कियों को बरामद किया गया। साथ ही गिरोह में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। दो अन्य स्पा सेंटर के खिलाफ नियमों की अनदेखी का केस दर्ज किया गया। इन स्पा में ग्राहकों से 4-5 हजार रुपए लिए जा रहे थे। इसी तरह सूरत और अन्य शहरों में भी छापेमारी की गई। कई स्पा और होटल में स्पा के नाम  पर देह व्यापार किया जा रहा था।

अहमादाबाद पुलिस ने 350 स्पा सेंटर पर मारा छापा

अहमदाबाद में पुलिस टीमों ने करीब 350 स्पा और मसाज पार्लर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 9 स्पा सेंटरो के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह पता लगाने के लिए कि क्या स्पा सेंटर में देहव्यापार चल रहा है, पुलिस ने कुछ केंद्रों पर नकली ग्राहक बनाकर भी कुछ पुलिसकर्मियों को भेजा। हालांकि अहमदाबाद में किसी स्पा सेंटर में देह व्यापार होता हुआ नहीं मिला।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 20, 2023 04:26 PM
संबंधित खबरें