---विज्ञापन---

गुजरात

आजादपुर मंडी और लखनऊ RSS ऑफिस था टारगेट, गुजरात में पकड़े गए ISIS के आतंकियों ने पूछताछ में किया खुलासा

ISIS Terrorists Arrested: बीते दिन गुजरात के अहमदाबाद से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. इन तीनों आतंकियों पर एजेंसियों की पिछले साल से ही नजर थी. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 10, 2025 11:36
Azadpur mandi
Photo Credit- X

ISIS Terrorists Arrested: रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में ATS और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मिलकर एक ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान, टीम ने 3 ISIS के आतंकियों को गिरफ्तार किया था. उनको लेकर जानकारी सामने आई कि ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे, जिसके लिए वह गुजरात हथियार बदलने के लिए आए थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद जानकारी सामने आई कि इन आतंकियों ने RSS के लखनऊ वाले ऑफिस और दिल्ली में आजादपुर मंडी की रेकी भी की थी.

आजादपुर मंडी और RSS लखनऊ ऑफिस की रेकी

गुजरात में पकड़े गए आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इनको लेकर बताया जा रहा है कि इन्होंने लखनऊ वाले RSS ऑफिस और दिल्ली की आजादपुर मंडी की थी. ये किसी बड़े हमले की साजिश कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन आतंकियों में से एक हैदराबाद का रहने वाला है और बाकी के दो उत्तर प्रदेश से बताए जा रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गुजरात में एजेंसियों ने टाला बड़ा खतरा, ISIS से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार, जानिए क्या था उनका प्लान?

बड़े हमले की थी साजिश

तीनों के नाम मोहम्मद सुहैल, अहमद मोहियुद्दीन सैयद और आजाद सुलेमान शेख के तौर पर की गई है. इन्होंने हमले के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों को चुना था. इसके लिए उन्होंने राजस्थान के एक कब्रिस्तान में हथियार जमा किए थे. इनमें से एक के पास 30 कारतूस, 40 लीटर कैस्टर ऑयल और चार विदेशी पिस्तौल बरामद किए गए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: देश में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश, फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX और AK-47 बरामद

First published on: Nov 10, 2025 10:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.