---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Weather: बारिश के साथ नवरात्रि की शुरुआत, पंडाल वालों के लिए जारी एडवाइजरी, अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम?

Gujarat Weather: रविवार को गुजरात में बारिश हुई है. नवरात्र से पहले हुई बरसात ने पंडाल वालों की टेंशन बढ़ा दी है. ऐसे में इन लोगों के लिए भी प्रशासन ने जरूरी एडवाइजरी जारी की है. आइए जानते हैं नवरात्रि के पहले 2 दिन राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 22, 2025 07:51
Gujarat Weather Today

Gujarat Weather: गुजरात में मौसम हर दिन बदलव रहा है. मां दुर्गा के पावन अवसर से पहले एक बार फिर राज्य में बारिश हुई है. रविवार को दोपहर में तेज धूप के बाद कुछ इलाकों में बारिश हुई है. इसका सीधा असर गरबा पंडाल लगाने वालों पर पड़ा है. उन्हें तैयारियां पूरी करने में बाधाएं आई हैं. IMD ने आने वाले 2 दिनों के लिए दक्षिण गुजरात के शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. नर्मदा, सूरत, भरूच, तापी, वलसाड और नवसारी के में येलो अलर्ट का अपडेट है.

कहां-कहां बारिश का अलर्ट?

गुजरात में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला-बदला रहेगा. उत्तरी गुजरात के जिलों साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद और महीसागर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-भावनगर में भी मिलेगा कैंसर का इलाज, पीएम मोदी ने दी 500 करोड़ की ये सौगात

वहीं, दक्षिण गुजरात के जिलों वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड के अलावा केंद्र शासित प्रदेश दमन, दादरा और नगर हवेली में कई जगह बारिश हो सकती है.

---विज्ञापन---

सौराष्ट्र के जिलों जैसे सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव में भी कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं. राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

रविवार को हुई थी इतनी बारिश

नवरात्रि के लिए गरबा पंडालों की अंतिम तैयारियों के दौरान रविवार को भरूच और आस-पास के इलाकों में दोपहर 2 बजे करीब 1.5 इंच तक बारिश दर्ज की गई थी. इसके बाद लगातार 8 घंटों तक हल्की बूंदा बांदी हुई थी. प्रशासन ने सभी पंडाल वालों को बारिश और जलभराव की स्थिति से बचने के लिए जरूरी एडवाइजरी दी है.

आयोजकों की बढ़ी परेशानी

दरअसल, गुजरात में नवरात्रि और डांडिया उत्सव यहां का सबसे जीवंत उत्सव माना जाता है. यहां कई बड़े पंडाल लगाए जाते हैं, जहां हजारों लोग आते हैं. बाहर से भी बड़े पैमाने पर लोग यहां नवरात्रि मनाने आते हैं. ऐसे में बरसात से लोगों को दिक्कत हो सकती है. नौ दिनों तक का उत्सव बिना किसी बाधा के साथ संपन्न हो सके. इसके लिए आयोजकों को आवश्यक तैयारियां करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-IMD Weather Update: दिल्ली-NCR समेत 10 राज्यों में कैसा रहेगा मौसम, बारिश पर भी IMD ने दिया अपडेट

First published on: Sep 22, 2025 06:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.