---विज्ञापन---

गुजरात में 6 लोगों की मौत, भरुच में हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी ईको कार

Gujarat Car Accident: गुजरात के भरुच में आज भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। एक कार सीधे आकर खड़े ट्रक में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह पिचक गई। घायलों और शवों को कार काटकर निकाला गया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 19, 2024 11:00
Share :
Gujarat Car Accident
हादसे में कार बुरी तरह डैमेज हुई है।

Gujarat Bharuch Road Accident: गुजरात के भरूच में देररात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में 2 बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। एक ईको कार सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार लोग फंस गए।

बचाव अभियान चलाए जाने तक घायलों की मौत हो चुकी थी। 4 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। शवों को कार काटकर निकालना पड़ा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकिर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके पीड़िता लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Video: टर्बुलेंस में फंसी फ्लाइट; झटके से 8000 फीट नीचे आई, देखें विमान में कैसे मची चीख पुकार?

मेले से लौट रहे थे कार सवार लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा सोमवार देररात भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर हुआ। हादसे का शिकार हुए ईको कार सवार सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के निवासी थे। मृतक और घायल शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले में दर्शन करके और घूमकर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

---विज्ञापन---

हादसे में मरने वाले लोगों की शिनाख्त सपनाबेन जयदेव गोहिल, जयदेव गोविंदभाई गोहिल, कीर्तिकाबेन अर्जुनसिंह गोहिल, हंसाबेन अरविंद जादव, संध्याबेन अरविंद जादव, विवेक गणपत परमार के रूप में हुई। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस को मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि उनकी मौत होने के कारणों का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़ें:Mumbai: 80 करोड़ की 8476 किलो चांदी जब्त, ट्रक में भरकर ले जा रहे थे, वोटिंग से पहले बड़ी रिकवरी

सोमवार सुबह भी हुआ था एक हादसा

बता दे कि देररात हुए हादसे से पहले सोमवार सुबह को भी एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ था। आणंद जिले में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की भिड़ंत हुई थी। इस हादसे में 6 लोग मारे गए थे। 8 लोग बुरी तरह घायल हुए थे, जिन्हें पुलिस ने राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। प्राइवेट लग्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी कि आणंद के पास एक्सप्रेस-वे पर सुबह करीब साढ़े 4 बजे हादसे का शिकार हो गई। 3 लोगों की मौक पर मौत हुई थी और 3 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा था।

यह भी पढ़ें:दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत; UP के बिजनौर में भीषण हादसा, झारखंड से लौट रही थी बारात

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 19, 2024 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें