---विज्ञापन---

नवरात्रि के ‘गरबा खेल’ को लेकर एक्शन में गुजरात सरकार, आयोजकों के लिए नए नियम घोषित

Gujarat Navratri Garba New Rules: गुजरात सरकार की तरफ से नवरात्रि के दौरान गरबा खेल आयोजन के नियमों को सख्त कर दिया गया है। इसमें प्राइवेट गरबा आयोजकों के लिए अलग नियम जोड़े गए हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 22, 2024 18:47
Share :
Gujarat Navratri Garba New Rules

Gujarat Navratri Garba New Rules: नवरात्रि का पावन पर्व जल्द ही शुरू होने वाला है। नवरात्रि के शुरू होते ही गुजरात समेत पूरे देश में गरबा का खेल भी शुरू हो जाएगा। गुजरात में काफी बड़े पैमाने पर गरबा खेल के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। इस बार राज्य सरकार इन सामुहिक कार्यक्रम को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। दरअसल, टीआरपी गेम जोन के अग्निकांड के बाद अब राज्य सरकार की तरफ से नवरात्रि के दौरान गरबा खेल आयोजन के नियमों को सख्त कर दिया गया है। इसमें प्राइवेट गरबा आयोजकों के लिए अलग नियम जोड़े गए हैं।

नवरात्रि के नियमों की घोषणा

इस बार 3 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होने वाली है उससे पहले गुजरात सरकार ने नवरात्रि को लेकर नियमों की घोषणा कर दी है। सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार नवरात्रि में गरबा आयोजकों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। इसमें नागरिकों की सुरक्षा के लिए बीमा पॉलिसी से लेकर गरबा पंडाल में सीसीटीवी का होगा अनिवार्य जैसी बातें शामिल है। इसके साथ ही सुरक्षा के साथ कॉन्ट्रेक्ट समिट करना होगा। इसके अलावा अग्निशमन सुविधा और विद्युत उपकरण का ऑथराइज्ड डिटेल देना जरूरी होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gujarat: अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर हाइवे पर फर्राटे से दौड़ेंगी गाड़ियां! CM भूपेन्द्र पटेल ने लिया बड़ा फैसला

त्योहार के लिए तैयार है राज्य सरकार

नए नियम के अनुसार नवरात्रि गरबा खेल आयोजकों आपातकालीन स्थिति के लिए प्रोग्राम प्लेस पर एम्बुलेंस और डॉक्टर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर खाने स्टालों के पास खाद्य निरीक्षक की मंजूरी होना जरूरी होगा। ऋषिकेश पटेल ने कहा है कि इस बार गुजरात के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार के लिए सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से लेकर सुरक्षा तक हर तरह की व्यवस्था की जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 22, 2024 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें