---विज्ञापन---

गुजरात का ये शहर बना ‘ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी’, चीन-जापान जैसी होंगी सुविधाएं

Gujarat 'Greenfield Industrial Smart City': गुजरात के धोलेरा में भारत का सबसे बड़ा 'ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट सिटी' बना। यहां पर ग्रीनफील्ड फोर-लेन एक्सप्रेसवे, गुड्स ट्रेन लाइन और धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 19, 2024 19:21
Share :
Gujarat Greenfield Industrial Smart City

Gujarat ‘Greenfield Industrial Smart City’: गुजरात में भारत का सबसे बड़ा ‘ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट सिटी’ बनाया गया है, जो धोलेरा में स्थित है। धोलेरा स्मार्ट सिटी में नॉन- रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, EV, ऑटोमोबाइल, डिफेंस, एयरोस्पेस और आईटी जैसे जाइंट सेक्टर्स की कंपनियां बनाई जाएंगी। मल्टीपल ट्रांसपॉर्ट के लिए अहमदाबाद-धोलेरा के बीच ग्रीनफील्ड फोर-लेन एक्सप्रेसवे, गुड्स ट्रेन लाइन और धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा।

धोलेरा में ‘ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट सिटी’

गुजरात इंडस्ट्रियल सेक्टर में पूरे भारत में सबसे टॉप पर है। गुजरात में व्यवसाय के लिए आने वाली कंपनियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हमेशा सकारात्मक रुख अपनाया जाता है। इसके तहत भारत सरकार और गुजरात सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम के जरिए से धोलेरा स्मार्ट सिटी को ग्लोबल लेवल की सुविधाओं और लाइफस्टाइल के हाई स्टैंडर्ड के साथ विकसित किया गया है। भारत की सबसे बड़ी ‘ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट सिटी’ का निर्माण गुजरात के धोलेरा में ‘स्पेशल इंवेस्टमेंट रिजन’ (SIR) में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अब स्वच्छता के मामले में भी गुजरात बना नंबर1! कूड़ा निस्तारण को लेकर किया ये बड़ा काम

ग्रीनफील्ड फोर लेन एक्सप्रेसवे

धोलेरा में बनने वाली कंपनियों में तैयार माल के परिवहन और देश-दुनिया के विभिन्न स्थानों तक आसान पहुंच के लिए गुजरात सरकार द्वारा विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिसके तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा अहमदाबाद और धोलेरा के बीच 110 किमी एक लंबी पहुंच नियंत्रित ग्रीनफील्ड फोर लेन एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है। इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने से अहमदाबाद और धोलेरा के बीच यात्रा का समय 50 प्रतिशत कम हो जाएगा। तेज कनेक्टिविटी के लिए यहां ग्रीनफील्ड धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 19, 2024 07:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें