---विज्ञापन---

गुजरात

‘जिहाद कर भारत में सरकार गिराने की थी साजिश’, ‘गजवा-ए-हिंद’ की वकालत करने वाली शमा परवीन गिरफ्तार

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने कर्नाटक के बेंगलुरु से शमा परवीन नामक महिला को गिरफ्तार किया है। शमा परवीन ने अपने सोशल अकाउंट्स के माध्यम से पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर से भारत में "गजवा-ए-हिंद" के तहत इस्लामी शासन लागू करने की खुलकर अपील की थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 6, 2025 20:49
गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने कर्नाटक के बेंगलुरु से शमा परवीन नामक महिला को गिरफ्तार किया है। शमा परवीन ने अपने सोशल अकाउंट्स के माध्यम से पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर से भारत में "गजवा-ए-हिंद" के तहत इस्लामी शासन लागू करने की खुलकर अपील की थी।
गुजरात एटीएस ने शमा परवीन को किया गिरफ्तार

गुजरात ATS ने कर्नाटक के बेंगलुरु से शमा परवीन नामक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला को एक बड़े ऑपरेशन के बाद धर दबोचा गया है। ATS का दावा है कि अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) की महिला शाखा से शमा के लिंक मिले हैं। जांच में पता चला है कि शमा सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी, भारत विरोधी और पाकिस्तानी सेना के समर्थन में लगातार पोस्ट कर रही थी। फिलहाल ATS शमा से पूछताछ कर रही है।

असीम मुनीर के बयान को किया पोस्ट

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के मुताबिक, शमा परवीन ने अपने सोशल अकाउंट्स के माध्यम से पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर से भारत में “गजवा-ए-हिंद” के तहत इस्लामी शासन लागू करने की खुलकर अपील की थी। उसने इमाम अब्दुल अजीज (लाल मस्जिद, लाहौर) के ऐसे बयान भी साझा किए, जिनमें सशस्त्र क्रांति और जिहाद के रास्ते भारत में सरकार गिराने की वकालत की गई थी। उसकी पोस्ट्स में भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाली और हिंसा के लिए प्रेरित करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गुजरात में कब से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? मुख्यमंत्री ने की बैठक, एक महीने में आएगी रिपोर्ट

युवाओं को कट्टरपंथ और जिहाद के लिए करती प्रेरित

ATS की जांच में यह बात भी सामने आई कि शमा परवीन सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को कट्टरपंथ और जिहाद के लिए प्रेरित कर रही थी, AQIS के लिए संभावित भर्ती की भूमिका निभा रही थी और सीधे पाकिस्तान से जुड़े संपर्कों के जरिए काम कर रही थी। उसके खिलाफ साक्ष्य मिलने पर गुजरात एटीएस ने उसे कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या है गुजरात पुलिस का अभिरक्षक? रोड एक्सीडेंट में बनेगा मददगार, ऐसे बचाएगा जान

कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन चुकी थी शमा

ATS के मुताबिक शमा की गतिविधियां भारत की कानून-व्यवस्था और एकता के लिए गंभीर खतरा बन चुकी थीं, जिसकी वजह से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। उसकी गिरफ्तारी एटीएस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियों के सफल समन्वय की मिसाल है।

First published on: Aug 06, 2025 08:44 PM

संबंधित खबरें