गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ है। एसीपी नीरव गोहिल ने बताया कि 29 सितंबर को एक गुड्स ट्रेन वडोदरा से मुंबई तरफ जा रही थी। तो वो गुड ट्रेन ने अह उधना स्टेशन क्रॉस करके वो बेहस्थान की तरफ जा रही थी। तो उस उस दौरान पटरी पे एक जोर से आवाज आया। एक तो उन्होंने जो ट्रेन का जो पायलट था उसने नीचे ट्रेन स्टॉप करके नीचे उतर के वो निरीक्षण किया तो एक आयरन चैनल थी। आयरन चैनल की लंबाई करीबन 7 फीट उसकी थी। सीनियर ऑफिसर और कंट्रोल रूम को सूचना दी। एसीपी ने बताया गया कि जांच की जा रही है। आसपास के जो एरिया में तपास किया गया तो अभी तक जो जो पटरी पे जो चैनल रखी गई थी तो वो किसने रखी गई थी
पूरा मामला समझने के लिए देखिए वीडियो…