गुजरात के अहमदाबाद में एक हाई-राइज बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने के बाद जान बचाने के लिए लोग परेशान होते दिखाई दिए। घटना के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला को एक बच्चे को लटकाए हुए देखा जा सकता है। उसके पीछे से निकल रहे घने धुएं से आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अहमदाबाद के खोखरा इलाके के परिष्कार-1 अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। आग बुझाने के लिए करीब सात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। यह घटना शाम करीब 4 बजे की है।
दो लोगों की मदद से बची बच्चे की जान
सामने आए वीडियो में बिल्डिंग की सीढ़ियों पर दो महिलाएं और दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं। एक महिला अपने बच्चे को पकड़े हुए बाहर की ओर लटकाए खड़ी है। ये सभी बचाव का इंतजार कर रहे थे। गनीमत रही कि दो लोग आगे आए और इन चारों की मदद करने का फैसला किया।
અમદવાદના રહેણાંક બિલ્ડિંગમાં આગ લાગી. માતાએ બે દીકરીઓના જીવ બચાવી પોતે પણ છલાંગ લગાવી. વીડિયો થયો વાઈરલ #ahmedabad #fire @CMOGuj #brave #viralvideo @tv9gujarati @sanghaviharsh @CollectorAhd pic.twitter.com/EF4FGxk1kQ
---विज्ञापन---— Harin Matravadia (@harinhh) April 11, 2025
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बचाई 20 लोगों की जान
तीसरी मंजिल से सबसे पहले उस बच्चे को बचाया गया, जिसे महिला ने नीचे की ओर लटकाया था। इसके बाद एक छोटी बच्ची को भी उसी तरह चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर उतारा गया। दमकल विभाग की तत्परता से करीब 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, लेकिन आग कैसे लगी, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं है।
અમદાવાદના ખોખરામાં તક્ષશિલા કાંડ જેવા દ્રશ્યો સર્જાયા,
જીવ બચાવવા માટે નીચેના માળે લગાવી છલાંગ, માંડ-માંડ બચી મહિલા.#fire#ahmedabad #ahmedabadfire pic.twitter.com/3xd2SLEiyA— Bhoomi (@itsbhoomi1) April 11, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिलों से भारी मात्रा में धुआं निकल रहा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आग कई मंजिलों तक फैल चुकी थी। पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारण की जांच जारी है। आग अचानक तेजी से फैली और लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।