PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शाम पांच बजे के बाद होगी। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में शाम करीब पांच बजे वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे।
और पढ़िए –UP विधानसभा अध्यक्ष ने किया नेशनल मीडिया क्लब की डायरेक्टरी का विमोचन, बताई विशेषताएं
PM Narendra Modi will address the annual NCC PM rally at Cariappa Parade Ground in Delhi later today.
Earlier in the day, the Prime Minister will visit Asind in Bhilwara district in Rajasthan for 1111th birth anniversary of Lord Devnarayan, a folk deity of the state
---विज्ञापन---(File pic) pic.twitter.com/8lsNkBtqLF
— ANI (@ANI) January 28, 2023
बता दें कि इस वर्ष एनसीसी अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। इस आयोजन के दौरान, प्रधान मंत्री एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे।
और पढ़िए –Char Dham Yatra 2023: केदार-बदरीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री के इस दिन खुलेंगे कपाट, जानें तारीख
19 देशों के आधिकारियों और कैडेट्स को किया गया आमंत्रित
इस दौरान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। वसुधैव कुटुम्बकम की सच्ची भारतीय भावना के तहत 19 विदेशी देशों के 196 अधिकारियों और कैडेटों को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।