Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

UP विधानसभा अध्यक्ष ने किया नेशनल मीडिया क्लब की डायरेक्टरी का विमोचन, बताई विशेषताएं

National Media Club: इसके माध्यम से कोई भी बड़ी आसानी से वरिष्ठ अधिकारी, विधायकों, सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय में सीधे संपर्क कर सकता है।

National Media Club:  उत्तर प्रदेश विधानसभा सेंट्रल हॉल में दिनांक 24 जनवरी 2023 को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नेशनल मीडिया क्लब (National Media Club) की उत्तर प्रदेश मीडिया डायरेक्टरी 2023 और लीडरशिप लेसंस फ्रॉम रामायण (Leadership Lessons from Ramayana) का विमोचन किया।

आम लोगों के लिए मददगार है डायरेक्टरी

मीडिया डायरेक्टरी का विमोचन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल मीडिया क्लब की ओर से इसे पिछले 5 वर्षों से प्रकाशित किया जा रहा है। यह प्रदेशभर में काफी लोकप्रिय है। डायरेक्टरी आम लोगों के लिए मददगार है, क्योंकि इसके माध्यम से कोई भी पत्रकार या आम नागरिक बड़ी आसानी से वरिष्ठ अधिकारी, विधायकों, सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय में सीधे संपर्क कर सकता है।

और पढ़िएPM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में NCC की वार्षिक रैली को करेंगे संबोधित, देर शाम जाएंगे राजस्थान

जिले से दिल्ली तक के कार्यालयों के नंबर

इस डायरेक्टरी में प्रदेश के राजनेताओं और अधिकारियो के अलावा जिला स्तर के पत्रकारों के भी नंबर हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति प्रदेश के किसी भी स्तरीय अधिकारी या पत्रकार से संपर्क कर सकता है। डायरेक्टरी के माध्यम से जनता को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। मीडिया डायरेक्टरी में लोगों को राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री और उनके कार्यालयों की संपर्क जानकारी उपलब्ध कराती है।

सभी विधाओं के पत्रकारों से भी कर सकेंगे संपर्क

इसमें पुलिस विभाग से जुड़े सभी प्रमुख अधिकारियों के नाम और नंबर हैं। राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त पत्रकारों, प्रदेश के सभी जिलों के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के नाम और नंबर आपको इसमें मिल जाएंगे।

लीडरशिप लेसंस फ्रॉम रामायण से लोग होंगे प्रेरित

लीडरशिप लेसंस फ्रॉम रामायण डायरी का विमोचन भी इसके साथ ही किया गया। इस डायरी का मुख्य लक्ष्य भगवान श्रीराम की लगन और नेतृत्व क्षमता को दर्शाते हुए जनता को प्रेरित करना है। लेसंस फ्रॉम रामायण पर अपनी बात रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष महाना ने कहा कि यह लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष महाना ने रमेश अवस्थी और उनके नेशनल मीडिया क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की।

और पढ़िएRamcharitramanas Row: ‘…क्या वे आतंकवादी नहीं हैं?’, ‘गर्दन काटने’ की धमकी पर बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

कार्यक्रम में ये वरिष्ठ पत्रकार रहे शामिल

नेशनल मीडिया क्लब की मीडिया डायरेक्टरी 2023 और लीडरशिप लेसंस फ्रॉम रामायण के इस विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश के कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहें। इसमे विधा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे, प्रदेश मान्यता समिति के सचिव शिव शरण सिंह, यूपीडा के सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार विजय उपाध्याय, राष्ट्रीय सहारा के स्थानीय संपादक कलानिधि मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र द्विवेदी, अजय कुमार, विजय शंकर पंकज, शशि पांडेय, दिलीप सिंह, चन्द्र किशोर शर्मा, समेत विधानसभा के कई वरिष्ठ अधिकारी के नाम शामिल हैं।

और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -