नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बुधवार को भलस्वा झील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने दिल्ली जल बोर्ड और डीडीए के अधिकारियों के साथ मौके पर ही झील परिसर में ट्यूबवेल लगाने के प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू होने के मसले पर बैठक की।
पानी का उत्पादन बढ़ाने के लिए नए जल स्रोतों को विकसित करें
बैठक के बाद सोमनाथ भारती ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना “24×7 जलापूर्ति प्रोजेक्ट” से जुड़े कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। इस प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाएं। सोमनाथ भारती ने कहा कि पानी का उत्पादन बढ़ाने के लिए नए जल स्रोतों को विकसित करने के काम में तेजी लाई जाएं।
और पढ़िए – दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल शुरू, खिलाड़ियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग और सुविधा
प्रोजेक्ट में ना बरती जाएं कोताही
सोमनाथ भारती ने सबसे पहले दिल्ली जल बोर्ड द्वारा नए सिरे से विकसित की गई भलस्वा झील का दौरा किया। डीजेबी उपाध्यक्ष झील में किये गए विकास कार्यों से काफी प्रभावित नजर आएं और उन्होंने झील की खूबसूरती की तारीफ़ की। झील के निरीक्षण के बाद सोमनाथ भारती ने गोल्फ कोर्स और उस जगह का भी निरीक्षण किया जहां दिल्ली जल बोर्ड का ट्यूबवेल्स लगाने का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।
कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जताई
निरीक्षण के दौरान डीडीए की तरफ इस प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जाहिर की गई। सोमनाथ भारती ने आपत्ति वाले कई बिंदुओं का मौके पर ही समाधान किया और तकनीकी अड़चनों को दूर करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड और डीडीए अधिकारियों को जल्द ही संयुक्त निरीक्षण करने का निर्देश दिया ताकि ट्यूबवेल्स लगाने का काम जल्द शुरू किया जा सकें। डीडीए ने इस प्रोजेक्ट को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
और पढ़िए – अब दिल्ली के किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में करवा सकते हैं रजिस्ट्री, जानें कैसे
क्या है भलस्वा झील ट्यूबवेल्स प्रोजेक्ट
दिल्ली जल बोर्ड पानी का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। पानी के उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए पानी के नए जल स्रोत विकसित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली को झीलों का शहर बनाने और 24 घंटे जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए विजन के अंतर्गत दिल्ली में झीलों का निर्माण किया जा रहा है इसी विजन के तहत भलस्वा झील को नए सिरे से विकसित किया गया है। इस झील के विकसित होने से आस-पास के क्षेत्र के वाटर टेबल में संतोषजनक वृद्धि हुई है।
62 ट्यूबवेल्स लगाने का प्रोजेक्ट प्रस्तावित
दिल्ली जल बोर्ड ने ग्राउंड वाटर के इस्तेमाल के लिए भलस्वा झील परिसर और निकट के गोल्फ कोर्स में 62 ट्यूबवेल्स लगाने का प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया है। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से दिल्ली को 8 एमजीडी अतिरिक्त पानी उपलब्ध होने अनुमान है। अतिरिक्त पानी की उपलब्धता से पानी की मांग और आपूर्ति के अंतर् में कमी आएगी और कई क्षेत्रों की जलापूर्ति में सुधार आने की उम्मीद है। पानी का उत्पादन बढ़ाने के लिए पानी के नए स्रोतों को विकसित करने के काम में आने वाले समय में दिल्ली जल बोर्ड के काम में तेजी आएगी।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें