यूट्यूब पर अपनी फैमिली लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले अरमान मलिक इस बार एक बेहद गंभीर वजह से सुर्खियों में हैं। अरमान ने दावा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी के चलते उन्होंने प्रशासन से आर्म्स लाइसेंस देने की गुहार लगाई है।
अरमान मलिक, जिनकी दो पत्नियां और चार बच्चे हैं, सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन अब उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि उनका परिवार इन दिनों बेहद डर और तनाव में जी रहा है। अरमान का कहना है कि उन्हें पिछले कुछ समय से जानलेवा धमकियां मिल रही हैं, जिससे उनका मानसिक संतुलन भी प्रभावित हुआ है। कई सालों से मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं। लेकिन पहली बार मुझे लग रहा है कि मेरी जिंदगी और मेरा परिवार खतरे में है। कोई लगातार धमकियां दे रहा है जान से मारने की, परिवार को नुकसान पहुंचाने की और मेरी जिंदगी से जुड़ी चीजें छीनने की धमकियां।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
हर कानूनी प्रक्रिया का पालन किया- अरमान मलिक
अरमान ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत की है और हर कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है। लेकिन जब हालात नहीं बदले, तो उन्होंने खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए हथियार रखने की परमिशन (आर्म्स लाइसेंस) मांगी। हालांकि, उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया गया कि उनके खिलाफ एक कानूनी मामला लंबित है। इस पर अरमान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह केस पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है। अदालत में इसकी सच्चाई सामने आ रही है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि सच की जीत होगी। लेकिन तब तक क्या मैं और मेरा परिवार ऐसे ही डर में जीएंगे?
अरमान के लिए फॉलोअर्स मांग कर रहे सुरक्षा
अरमान के साथ उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक भी वीडियो में नजर आईं। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक संदिग्ध गाड़ी उनका पीछा करती पाई गई थी, जिसे लेकर FIR दर्ज की गई। लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोबारा ऐसी ही घटना हुई, जिसने उन्हें गहराई तक डरा दिया। अब अरमान की इस अपील ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है। उनके फॉलोअर्स प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और मामले को गंभीरता से लिया जाए।
ये भी पढ़ें- दिल्ली DTC की बसों में UPI से टिकट खरीद सकेंगे यात्री, ग्रीन एनर्जी के लिए उठाए जाएंगे ये कदम