---विज्ञापन---

अब मजदूर के बच्चे भी बनेंगे अफसर! छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार की बड़ी पहल

CG Vishnudev Sai Govt Big Initiative: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू होने जा रही है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jun 29, 2024 19:23
Share :
Chhattisgarh Vishnudev Sai government

CG Vishnudev Sai Govt Big Initiative: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार शुरुआत से ही सबका के साथ और सबका के विकास के लिए नारा दे रही है। हाल ही में साय सरकार ने इस नारे के तहत एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, जुलाई महीने से मुख्यमंत्री ने निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू होने जा रही है। इस कोचिंग कार्यक्रम में मजदूरों के बच्चों को पीएससी, व्यापम, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 10 जिलों में इस योजना के तहत मुफ्त कोचिंग की शुरुआत होगी।

 

---विज्ञापन---

श्रम मंत्री ने दी जानकारी

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के निर्देश पर इस योजना की शुरुआत की जा रही है। इस बात की जानकारी प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी है। मंत्री देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन और बाकी सरकारी भवनों के कर्मकार कल्याण मंडल के रजिस्टेड श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह फैसला श्रमिक परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ठोस कदम है। इस योजना के जरिए श्रमिक परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सुविधा की जरूरत पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बस्तर के विकास पर हुई चर्चा, काजू-कॉफी समेत मिर्च उत्पादन को भी दिया जाएगा बढ़ावा

योजना के तहत बच्चों मिलेगी यह सुविधा

श्रम मंत्री ने बताया कि श्रमिक परिवार के बच्चों को इस योजना का लाभ ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी मिलेगा। यह कोचिंग ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी मिलेगी। ताकि विभिन्न परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को दोनों का विकल्प मिल सके। बहुत से छात्र समय या फिर किसी और वजह से ऑफलाइन ही कोचिंग लेना चाहते हैं, उनको ये सुविधा मिलेगी। इस योजना की शुरुआत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, महासमुंद जिले में जुलाई महीने से होगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jun 29, 2024 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें