---विज्ञापन---

जीतन राम मांझी का छलका दर्द, बोले- मेरे पास 50 MLA का समर्थन होता तो बिहार को ‘टेकुआ’ की तरह सीधा कर देता

सौरभ कुमार, पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का दर्द एकबार फिर छलका है। उन्होंने कहा है कि वो कुछ दिन और बिहार के सीएम होते तो बिहार की तस्वीर कुछ और होती। मांझी ने कहा कि अगर हम दो साल हम और सीएम रहते तो सबको टेकुआ की तरह सीधा कर देते। उन्होंने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 15, 2023 11:56
Share :
Jitan Ram Manjhi

सौरभ कुमार, पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का दर्द एकबार फिर छलका है। उन्होंने कहा है कि वो कुछ दिन और बिहार के सीएम होते तो बिहार की तस्वीर कुछ और होती। मांझी ने कहा कि अगर हम दो साल हम और सीएम रहते तो सबको टेकुआ की तरह सीधा कर देते। उन्होंने यह बातें नालंदा में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कही है।

जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने 19 फरवरी 2015 को रिजाइन कर दिया था। अगर हमारे पास 50 एमएलए की ताकत होती तो हमें पद से हटाने की किसी की हिम्मत नहीं होती। अगर मुझे मुख्यमंत्री के पद से नहीं हटाया जाता तो 5 साल की बात तो दूर हम बिहार को 2 साल में ही टेकुआ (बोरियां सिलने वाली सुई) की तरह सीधा कर देते।

---विज्ञापन---

दो दिन पहले अमित शाह से मिले थे मांझी

बता दें कि दो दिन पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। मांझी और शाह की ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई थी जब नीतीश कुमार भी दिल्ली में थे और विपक्षी को एकजुट करने में लगे थे।

अमित शाह से क्यों मिले थे मांझी?

अमित शाह से मुलाकात के दौरान जीतन राम मांझी के एनडीए में वापस जाने की अटकलें थीं, लेकिन सारी अटकलों को खुद मांझी ने खारिज किया। अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें तो यह बेहद स्वर्णिम होगा।

---विज्ञापन---

मांझी ने कहा था कि मैं साफ कर देता हूं कि जो राजनीति में कभी नहीं हुई है वह बात हमने की है। हमने भावुक कसम खाई है कि हम नीतीश कुमार के साथ रहेंगे, इसके बाद भी कोई सवाल उठाता है तो मैं समझता हूं कि यह बेईमानी है। मैं नीतीश कुमार के साथ हूं और रहूंगा, इसमें कहीं कोई दो मत नहीं है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 15, 2023 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें