---विज्ञापन---

ZIM vs NED: ‘खतरनाक यॉर्कर’…हवा में स्विंग होकर गेंद ने उड़ा दी गिल्लियां, सोचता रह गया बैटर, देखें

ZIM vs NED: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। हर दिन एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने मिल रहे हैं। कोई खिलाड़ी गेंद से कमाल दिखा रहा है तो कोई बल्ले से तबाही मचा रहा है। आज आज नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला जा रहा है। पॉल वैन […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 2, 2022 15:40
Share :
ZIM vs NED live score Wesley Madhevere Amazing yorker bowled
ZIM vs NED live score Wesley Madhevere Amazing yorker bowled

ZIM vs NED: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। हर दिन एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने मिल रहे हैं। कोई खिलाड़ी गेंद से कमाल दिखा रहा है तो कोई बल्ले से तबाही मचा रहा है। आज आज नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला जा रहा है।

पॉल वैन मीकेरेन ने किया गजब का बोल्ड

इस मैच में नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने शानदार गेंद फेंकी, जिस पर जिम्बाब्वे के ओपनर वेस्ली मधेवेरे चारों खाने चित हो गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IND vs BAN: ऋषभ पंत के हाथ फिर लगी निराशा…रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा

 

---विज्ञापन---

दरअसल, वैन मीकेरेन नीदरलैंड के लिए दूसरा ओवर लेकर आए थे। क्रीज पर मधेवेरे थे। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद यॉर्क लेंथ फेंकी, जिसे बल्लेबाज पूरी तरह चूक गया और गेंद ने स्टंप की गिल्लियां बिखेर दीं। हवा में स्विंग होने वाली इस गेंद को देख बल्लेबाज भी हैरान रह गया।

जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा मैच

जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम 19.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। अब नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए सिर्फ 118 रन बनाने होंगे।

अभी पढ़ें ZIM vs NED: ‘किस्मत हो तो ऐसी’ दो गेंदों पर दो बार आउट होने से बचा बल्लेबाज, गेंदबाज भी हैरान, देखें Video

सिकंदर रजा ने खेली 40 रनों की पारी

इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बनाने वाले सिकंदर रजा ने इस मैच में भी धमाकेदार पारी खेली और मात्र 24 गेंदो पर 40 रन बनाए। रजा ने इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Nov 02, 2022 12:23 PM
संबंधित खबरें