नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के तहत बुधवार को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच प्लेऑफ के मैच में सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान बुरी तरह भड़क गए। दरअसल, रिजवान को राशिद खान की शानदार स्पिन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा, जिसके बाद उनका चेहरा गुस्से से लाल हो गया।
बल्ला ऊपर की ओर फेंका
ये नजारा 13वें ओवर में देखने को मिला। राशिद ने रिजवान को बॉल डाली तो बल्लेबाज ने इस पर घुटना टेक छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल स्टंप्स में घुस गई। राशिद की खतरनाक स्पिन पर खुद को बोल्ड होता देख कप्तान का मूड खराब हो गया। उन्होंने गुस्से में बल्ला ऊपर की ओर फेंक दिया।
Rash-magic time! 🪄
🔂 Watch it on loop 🔂 #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvMS pic.twitter.com/EnTRIW9pcC
---विज्ञापन---— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 15, 2023
इस अहम मुकाबले में रिजवान 29 गेंदों में सिर्फ 3 चौके ही ठोक सके। उनके छक्के ठोकने की चाहत पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने 33 रन बनाए। वहीं कीरोन पोलार्ड ने छक्के ठोक दमदार पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में एक चौका-6 छक्के ठोक कुल 57 रन जड़े। कीरोन की आतिशी पारी की बदौलत सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए। टिम डेविड ने 15 गेंदों में 22 और उस्मान खान ने 28 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया।
और पढ़िए –IPL 2023: MS Dhoni ने बजाई गिटार, जमकर नाचे चाहर-गायकवाड़, देखें वीडियो
रऊफ ने चटकाए 3 विकेट
प्लेऑफ मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं राशिद खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 और जमान खान ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट निकाला। कप्तान शाहीन अफरीदी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 47 रन लुटाए। इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने 84 रन से बड़ी जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम महज 76 रन बनाकर आउट हो गई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By