PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्ता ने कमबैक किया है। दूसरे दिन तेज गेंदबाज नसीम शाह ने घातक गेंदबाजी की और इंग्लैंड के सेट बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नसीम शाह ने दूसरे दिन के पहले सेशन में ही बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक का शिकार किया। स्टोक्स 41, जबकि ब्रूक 153 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल इंग्लैंड 91.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 608 रन बना चुका है।
नसीम शाह ने किया स्टोक्स को बोल्ड
रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन नसीम शाह ने बेन स्टोक्स को बोल्ड मारा। स्टोक्स एक स्लो शॉट पिच गेंद पर गच्चा खा गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। स्टोक्स ने गेंद को कट शॉट मारने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद स्लो होने की वजह से कनेक्शन नहीं हुआ और बल्लेबाज बोल्ड हो गया।आउट होने दे बाद स्टोक्स काफी निराश दिखे।
First over of the day and @iNaseemShah dismisses the England captain 👏#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/TYsrV8oG6p
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 2, 2022
इंग्लैंड ने पहले दिन 506 रन बनाए थे
रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा था। इंग्लिश टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे।
17 साल बाद पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने गई इंग्लैंड टीम
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेली जाएगी। पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है। 17 साल बाद इंग्लैंड पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेल रही है।
और पढ़िए-AUS vs WI: मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंद पर चारों खाने चित हुआ बैटर..उड़ गई गिल्लियां, देखें
पाकिस्तान प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (c), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद
इंग्लैंड प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (c), लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
और पढ़िए-खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें