IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रन पर रोक लिया है। पहली इनिंग में 109 रन बनाकर आउट होने वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 88 रनों की लीड ली है। दूसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय गेदंबाजों ने कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट निकाले। रविचंद्रन अश्विन एक कंगारू टीम के विकेटकीपर एलेक्स कैरी का शिकार किया है।
अश्विन भारतीय टीम के लिए 75वां ओवर डालने आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने कैरी को फंसा लिया और LBW आउट किया। कैरी अश्विन की फिरकी में एक बार फिर फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे। अश्विन ने कैरी को पहले दो टेस्ट मैचों भी आउट कर चुके हैं। ये बल्लेबाज अश्विन के सामने हर बार चित हो रहा है।
कैरी का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें
अश्विन ने ऐसे किया कैरी का शिकार
एलेक्स कैरी ने 7 गेंद खेलकर 3 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। अश्विन ने जिस गेंद पर उन्हें आउट किया, वह गिकर सीधा पैड पर जा लगी थी। उनका बल्ला जब तक गेंद की लाइन में आता बॉल अपना काम कर चुकी थी। कैरी के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
https://twitter.com/Bvekgupta/status/1631165179533856769?s=20
जडेजा-अश्विन और उमेश ने किया कमाल
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट लिए थे। फिलहाल भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद है। पहले दिन का दूसरा सेशन चल रहा है। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 जबकि रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By