---विज्ञापन---

IND vs AUS: Ravichandaran Ashwin की बॉल पर चकमा खा गए ख्वाजा, Srikar Bharat ने पकड़ा कैच, देखें वीडियो

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल जारी है।मैच फिलहाल रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीतने के लिए 76 रन चाहिए थे जिसका पीछा करते हुए कंगारुओं को पहले ही ओवर में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 3, 2023 14:32
Share :
IND vs AUS 3rd Test Ravichandaran Ashwin Usman Khwaja
IND vs AUS 3rd Test Ravichandaran Ashwin Usman Khwaja

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल जारी है।मैच फिलहाल रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीतने के लिए 76 रन चाहिए थे जिसका पीछा करते हुए कंगारुओं को पहले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा झटका दिया है और उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउट कर दिया है।

रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी गेंद पर दिलाई सफलता

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं। भारतीय टीम को जब भी जरुरत होती है जब अश्विन उसकी मदद के लिए आते हैं और सफलता दिलाते हैं। ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में हुआ जब भारतीय टीम परेशानी में थी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 76 रन चाहिए थे। ऐसे में वे पहला ओवर लेकर आए और सफलता दिलाई।

ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला ओवर अश्विन करने आए। उन्होंने पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा को छकाया वहीं दूसरी बॉल बड़ी चालाकी से उनके पास खेली जिसपर हेड बल्ला लगाने पर मजबूर हो गए। ख्वाजा के बैट से जैसे ही गेंद टच हुई वह सीधे पीछे की ओर चली गई जिसे श्रीकर भरत ने आसानी से पकड़ लिया। इस प्रकार 76 रनों की चेज में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग गया।

और पढ़िए – IND vs AUS: अश्विन ने हवा में लहराई थी बॉल…Travis Head ने खड़े-खड़े ठोक डाला कड़क छक्का, देखें

और पढ़िए – IND vs AUS: गेंद फेंकने जा रहे थे Ashwin ,लाबुशेन ने हाथ दिखाकर रोका, अंपायर भी हो गए नाराज, देखें वीडियो

 

और पढ़िए – IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने फतह किया इंदौर का किला, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

मैच का लेखा-जोखा

मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 109 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 88 रनों की बढ़त लेकर पहली पारी में 197 रन बनाए। वहीं इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रनों पर ऑलआउट हो गई और अब ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी जारी है। मेहमान टीम को जीत के लिए अब 70 रन चाहिए।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 03, 2023 10:01 AM
संबंधित खबरें