---विज्ञापन---

WTC Final 2023: महामुकाबले से पहले लय में दिखे ईशान किशन, गेंद को भेजा बाउंड्री के पार, देखें वीडियो

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस खिताबी मैच के लिए घोषित भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन और केएस भरत को जगह दी गई है। ऐसे में दोनों में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 13, 2023 13:20
Share :
WTC Final 2023 Ishan Kishan

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस खिताबी मैच के लिए घोषित भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन और केएस भरत को जगह दी गई है। ऐसे में दोनों में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच ईशान किशन ने नेट्स में शानदार शॉट्स खेले हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है।

ईशान किशन ने खेले बेहतरीन शॉट्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने इंग्लैंड में प्रेक्टिस शुरू कर दी है। इसके कई वीडियोज भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है। जिसमें वे नेट प्रेक्टिस में बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। किशन इसमें हर तरह के शॉट खेलते हैं। एक में वे आगे बढ़कर लॉग ऑन की तरफ एक छक्का जड़ते हैं। इसके अलावा किशन द्वारा कवर ड्राइव भी खेली जाती है।

---विज्ञापन---

किशन का फर्ल्स क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड

ईशान किशन ने भले ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया हो लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है। झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले किशन ने जुलाई, 2014 में असम के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था।उन्होंने अब तक फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 48 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 38.76 की औसत और 68.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,985 रन अपने नाम किए हैं।इस बीच वह 273 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 01, 2023 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें