---विज्ञापन---

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ जंग के लिए दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, नहीं दिखा स्टार खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंच गई है, लेकिन टीम के साथ युवा खिलाड़ी नजर नहीं आया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 9, 2023 20:38
Share :
ODI World Cup 2023 India vs Afghanistan Shubman Gill
Team India BCCI

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अपने दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंच गई है। टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है। वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई थी। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम छह विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने शुरुआती तीन बड़े विकेट 10 ओवरों के अंदर ही गंवा दिए थे। यहां से विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल शिरकत नहीं करेंगे। उनके बिना ही टीम दिल्ली पहुंची है। युवा गिल मौजूदा समय में बीमार हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि गिल चेन्नई में ही रहेंगे। वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विराट को नीचा दिखाने वाला क्रिकेटर शर्मिंदा, सालों बाद खुद खोली पोल, बताया क्या की थी हरकत

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को साथी खिलाड़ियों के साथ दिल्ली के लिए यात्रा नहीं करेंगे। युवा बल्लेबाज जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में चूक गए थे, वह टीम के लिए अगले मुकाबले में भी शिरकत नहीं करेंगे।’

---विज्ञापन---

इसके अलावा बताया गया है कि, ‘अफगानिस्तान की टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी। वहीं गिल चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।’ गिल की अनुपस्थिति में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतर सकती है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 09, 2023 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें